Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Army Recruitment Scam: यू्ट्यूब वीडियो से देश के युवाओं को करता था भ्रमित, करोड़ों की ठगी करने वाले की साइट बंद

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Mon, 09 Jun 2025 12:18 PM (IST)

    मैनपुरी में सेना और पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर युवाओं से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह गिरोह यूट्यूब पर वीडियो डालकर युवाओं को भ्रमित करता था। प्रशिक्षण केंद्र खोलकर और फर्जी वेबसाइट के माध्यम से युवाओं को ठगा गया। पुलिस फरार साथियों की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    एडिट फाेटो, जिसमें बीच की कुर्सी पर बैठा अरविंद पांडेय,आसपास बैठे प्रदेश के तत्कालीन डीजीपी सहित अन्य अधिकारी। इंटरनेट मीडिया

    जागरण संवाददाता, मैनपुरी। देश भर के युवाओं को सेना व पुलिस में भर्ती कराने का दावा कर प्रशिक्षण के नाम पर करोड़ों रुपये ठगने के मास्टरमाइंट और उसकी महिला सहयोगी को भले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है लेकिन यूट्यूब पर डाले गए उसके 200 से अधिक वीडियो अभी भी युवाओं को भ्रमित कर रहे हैं। हालांकि भारतीय पुलिस प्रोटेक्शन फोर्स के नाम से बनाई गई वेबसाइट अब बंद हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना किशनी क्षेत्र अंतर्गत किशनी चौराहा पर भारतीय पुलिस प्रोटेक्शन फोर्स के नाम से डा. अरविंद पांडेय ने सेना व पुलिस भर्ती की तैयारी कराने के लिए प्रशिक्षण केंद्र खोला था। इसके खिलाफ तेलंगाना के अशोक कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि उसे व उसके छह अन्य साथियों से प्रति व्यक्ति सेना में भर्ती कराने के नाम पर दो से तीन लाख रुपये ठगे गए थे।

    सेना व पुलिस में भर्ती कराने पर मास्टरमाइंड ने देश भर के युवाओं से ठगे करोड़ों रुपये

    पुलिस ने जांच की तो पता चला कि अरविंद पांडेय ने देश भर में करीब चार सौ युवकों को करोड़ों रुपये का चूना लगाया है। पुलिस ने इस मामले में अरविंद पांडेय और उसकी महिला सहयोगी सुमित्रा सेनापति निवासी जिला खुर्दा उड़ीसा को गिरफ्तार कर बुधवार को मामले का खुलासा कर दिया था। पुलिस अभी उसके सहयोगी प्रकाश कुमार कोषाध्यक्ष निवासी मंझोलिया चंपारन बिहार को तलाश कर रही है।

    यूट्यूब पर डाले गए वीडियाे से युवाओं को करता था भ्रमित

    पुलिस ने मास्टरमाइंड व उसकी सहयोगी को भले ही गिरफ्तार कर लिया है लेकिन उसके द्वारा बनाए गए भारतीय पुलिस प्रोटेक्शन फोर्स नामक यूट्यूब चैनल पर उसकी वीडियो अभी भी चल रहे हैं। इस चैनल पर करीब 200 से अधिक वीडियो हैं। इनमें से अधिकांश वीडियो में अरविंद पांडेय युवाओं को सेना व पुलिस में भर्ती कराने के नाम प्रशिक्षण दिलाने और भारतीय पुलिस प्रोटेक्शन फोर्स कंपनी में सिक्याेरिटी गार्ड की नौकरी दिलाने की बात कर रहा है।

    इन्हीं वीडियो के दम पर युवाओं को इसने करोड़ों रुपये का चूना लगाया है। हालांकि भारतीय पुलिस प्रोटेक्शन फोर्स के नाम से बनी वेबसाइट अब बंद हो चुकी है। एएसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मास्टरमाइंड के फरार साथी को तलाश किया जा रहा है। साथ ही उसका नेटवर्क भी खंगाला जा रहा है।

    एडिट किए फोटो के दम पर जमाता था प्रभाव

    अरविंद पांडेय के कई फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं। इन फोटो के दम पर यह युवाओं को भ्रमित कर उन पर अपना प्रभाव जमाता था। इनमें एक फोटो की काफी चर्चा हो रही है। इसमें वह मुख्य सीट पर बैठा हुआ है और उसके दोनों तरफ उप्र के मुख्य सचिव और पूर्व डीजीपी सहित अन्य आलाधिकारी बैठे हुए हैं। यह फोटो एडिट की गई है। असल फोटो में बीच की कुर्सी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैठे हुए हैं।