Updated: Mon, 01 Sep 2025 07:26 PM (IST)
मैनपुरी में दबंगों ने जमीन पर कब्जा करने के लिए 30 साल पुराने पेड़ काट डाले। महिला के विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप है। दबंगों ने बाद में कटे पेड़ों को गायब कर दिया और जेसीबी से जड़ें भी उखाड़ दीं। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत दर्ज कराई है।
जागरण संवाददाता, मैनपुरी । दबंगों ने जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से भूमि पर लगे करीब 30 वर्ष पुराने पेड़ों को काट डाला। उस समय घर में कोई भी पुरुष न होने पर जब भूमि स्वामी की पत्नी ने इसका विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी। सूचना मिलने पर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे दबंगों के हौसले बुलंद हो गए। उन्होंने रविवार में रात में कटे पेड़ों को गायब कर दिया।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जेसीबी से पेड़ों की जड़ें तक उखाड़ लीं। पीड़िता ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई है। गांव औडेन्य मंडल निवासी पीड़ित रितु चौहान पत्नी राजेश चौहान ने बताया कि गांव स्थित उनके पति और जेठ के नाम पर पुश्तैनी जमीन है। इस भूमि पर उनके ससुर ने करीब 30 साल पहले नीम, शीशम, सागौन व अन्य प्रजाति के पौधे रोपे थे। जो विशाल वृक्ष का रूप ले चुके थे।
पुराने पाड़ों को काटने का आरोप
उनका आरोप है कि गांव के ही शिवम ने अपने स्वजन व साथियों के साथ मिलकर उनकी जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से रविवार की सुबह नौ बजे स्वचालित आरी से पुराने पेड़ों को काटना शुरू कर दिया। इस समय उनके पति और अन्य लोग काम के सिलसिले में जनपद से बाहर हैं। वह अपनी सास व जेठानी के साथ घर में रहती हैं। उन्हें पेड़ काटने की जानकारी मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर इसका विरोध किया। तो आरोपितों ने गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने दन्नाहार पुलिस को सूचना दी।
ऐसे बढ़ा हौसला
इसके बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो दबंगों के हौसले बढ़ गए। उन्होंने रविवार की रात में मौके पर खड़े अन्य शीशम, नीम, सागोन, शहतूत के पेड़ काटकर सारी लकड़ी चोरी कर ली है। कटे हुए पेड़ों की जड़ों को जेसीबी से उखाड़ कर गायब कर दिया है। उन्होंने एसपी से शिकायत कर आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर चोरी की गई लकड़ी को बरामद कराने की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।