Mainpuri News: संविदा शिक्षक के सीने में तीन गोलियां मारकर हत्या, नहर किनारे मिला शव
Mainpur News डीजल लेकर बाइक से घर जा रहे देवरिया में तैनात संविदा शिक्षक की सीने में तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। उनका शव नहर किनारे पड़ा मिला। बाइक एक किलोमीटर दूर खड़ी मिली। स्वजन ने उधारी के विवाद में हत्या करने का आरोप लगाया है। थाना भोगांव के गांव हरगनपुर निवासी हेमसिंह पूर्व में एलआइसी एजेंट थे।

जागरण संवाददाता, मैनपुरी। डीजल लेकर बाइक से घर जा रहे देवरिया में तैनात संविदा शिक्षक की सीने में तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। उनका शव नहर किनारे पड़ा मिला। बाइक एक किलोमीटर दूर खड़ी मिली। स्वजन ने उधारी के विवाद में हत्या करने का आरोप लगाया है।
थाना भोगांव के गांव हरगनपुर निवासी हेमसिंह पूर्व में एलआइसी एजेंट थे। करीब 23 साल पहले वे देवरिया के थाना सलेमपुर क्षेत्र के गांव सोनाल स्थित इंटर कालेज में संविदा शिक्षक के पद पर कार्यरत हो गए थे। विद्यालय में पढ़ाने के साथ ही बीमा का काम भी करते थे। 15 दिन पहले वे गांव आए थे। उनका एक घर कस्बा भोगांव में रेलवे क्रासिंग के पास है।
सीने में मारी गई तीन गोलियां
गुरुवार सुबह करीब नौ बजे भोगांव से डीजल से भरी कट्टी लेकर बाइक से गांव के लिए रवाना हुए थे, लेकिन गांव नहीं पहुंचे। दोपहर करीब दो बजे उनका शव भोगांव क्षेत्र में नगला देवी के पास नहर किनारे पड़ा। कुछ ही दूरी पर डीजल की कट्टी पड़ी थी। उनके सीने में तीन गोलियां लगी थी। सूचना पर स्वजन पहुंच गए।
पुलिस ने घटना फोरेंसिक टीम के जरिए घटना स्थल से साक्ष्य तलाशने का प्रयास किया। एएसपी राहुल मिठास भी मौके पर पहुंच गए। बाद में उनकी बाइक घटना स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर छाछा-आलीपुर खेड़ा मार्ग के पास सड़क किनारे खड़ी मिली।
हेमसिंह के भाई अतुल ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा उनके भाई से 70 हजार रुपये उधार लिए गए थे। जो वापिस नहीं लौटाए जा रहे थे। उनके भाई ने आरोपितों तगादा किया तो आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दी थी। स्वजन का आरोप है कि उधारी के विवाद में ही हेमसिंह की गोलियां मारकर हत्या की गई है।
एएसपी ने शिक्षक की पत्नी राधा देवी और अन्य भाइयों से घटना को लेकर जानकारी ली। स्वजन यह जानकारी नहीं दे सके कि हेमसिंह किस इंटर कालेज में शिक्षक थे। एएसपी ने बताया कि अभी स्वजन ने कोई तहरीर नहीं दी है, जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।