Mainpuri News: कलावा बांधकर स्कूल पहुंचा छात्र तो प्रधानाचार्य ने उतरवाया, अभाविप ने किया हंगामा
मैनपुरी के बेवर स्थित ऑक्सफोर्ड स्कूल में कलावा बांधकर आने पर एक छात्र को टोका गया। अभाविप कार्यकर्ताओं ने स्कूल पर मिशनरी गतिविधियों का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। डीआईओएस से शिकायत की गई है और जांच की मांग की गई है। स्कूल प्रशासन ने नियमों का पालन करने की बात कही है।

जागरण संवाददाता, मैनपुरी/बेवर। ऑक्सफोर्ड स्कूल में कलावा बांधकर पहुंचे 12वीं के विद्यार्थी को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ा। कलावा उतारने का दबाव डाल स्कूल प्रबंध तंत्र ने उसे इसे पहनकर स्कूल न आने की चेतावनी दे दी। सूचना पर स्कूल पहुंचे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के कार्यकर्ताओं ने जानकारी करनी चाही, लेकिन स्कूल प्रबंध तंत्र द्वारा इससे इन्कार कर दिया गया। नारेबाजी कर कार्यकर्ताओं ने गेट पर ही हंगामा किया। बाद में डीआइओएस से फोन पर शिकायत कर स्कूल प्रबंध तंत्र पर मिशनरी गतिविधियों को बढ़ाने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।
कलावा बांधकर स्कूल पहुंचा था
कस्बा निवासी एक किशाेर कक्षा 12वीं के छात्र हैं। अभाविप में भी सक्रिय कार्यकर्ता हैं। कलाई में कलावा बांधते हैं। शनिवार को कलावा बांधकर स्कूल पहुंचे तो उन्हें शिक्षकों की डांट झेलनी पड़ी। आरोप है कि प्रधानाचार्य सिविल वर्गीज ने इसे उतारने के लिए कहा। जब कारण पूछा तो बताया कि स्कूल में तिलक और कलावा नहीं चलेगा। जब तक उतारकर नहीं आओगे, तब तक स्कूल मत आना।
छात्र ने अभाविप को दी जानकारी
छात्र द्वारा इसकी जानकारी दिए जाने पर अभाविप के विभाग सह संयोजक प्रतीक मिश्रा, जिला सह संयोजक विक्रम चौहान और नगर मंत्री शिवम पंडित के साथ कई कार्यकर्ता स्कूल पहुंचे। आरोप है कि प्रधानाचार्य ने उन्हें स्कूल के अंदर नहीं आने दिया। इससे नाराज कार्यकर्ताओं ने गेट पर ही नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा काटा। विभाग सह संयोजक प्रतीक मिश्रा का कहना है कि स्कूल में मिशनरी शिक्षा के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कलावा बांधने और तिलक लगाकर आने पर जान-बूझकर प्रतिबंध लगाया गया है।
स्कूल प्रबंध तंत्र द्वारा बात न सुने जाने पर कार्यकर्ताओं ने इसकी सूचना फोन पर ही डीआइओएस सतीश कुमार को दी और पूरी स्थिति से अवगत कराया। चेतावनी दी है कि यदि इस प्रकरण का निस्तारण न हुआ तो सोमवार को अभाविप विरोध प्रदर्शन करेगा।
स्कूल के जाे नियम हैं, उन्हीं के अनुरूप आना होगा। नियमों को तोड़ने की अनुमति किसी को भी नहीं दी जाएगी। जो भी बताना है, हम अधिकारियों को बता देंगे। - सिविल वर्गीज, प्रधानाचार्य, ऑक्सफोर्ड स्कूल, बेवर
यह पूरा प्रकरण अभाविप द्वारा संज्ञान में लाया गया है। प्रकरण की जानकारी के लिए टीम का गठन किया गया है। सोमवार को टीम स्कूल पहुंचकर जांच करेगी। छात्र का बयान भी दर्ज किया जाएगा। यदि मामला सही पाया जाएगा, तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। - सतीश कुमार, डीआइओएस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।