दावत खाकर लौट रहे युवक को पड़ोसियों ने पीटा, बचाने आई पत्नी को डंडों से मारा
मैनपुरी के राधानगर गांव में दावत खाकर लौट रहे विनोद कुमार पर पड़ोसियों ने हमला कर दिया। गाली-गलौज के बाद आरोपियों ने विनोद को जमीन पर गिराकर पीटा और बचाने आई उसकी पत्नी को भी घायल कर दिया। आरोपियों ने दंपति का मोबाइल फोन तोड़ दिया और जान से मारने की धमकी दी।

जागरण संवाददाता, मैनपुरी। कोतवाली क्षेत्र के गांव राधा नगर में दावत खाकर लौट रहे युवक पर पड़ोसियों ने लाठी डंडे से हमला बोल दिया। शोर सुनकर बचाने आई पत्नी को भी पीटकर घायल कर दिया। जब दंपति ने विरोध किया तो आरोपितों ने मोबाइल तोड़कर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव राधानगर निवासी विनोद कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें बताया कि वह 28 अगस्त की शाम को दावत खाकर घर लौट रहा था। जब वह घर के पास पहुंचा। तभी पड़ोस के रहने वाले विजय सिंह ने गाली गलौज शुरू कर दी।
जमीन पर गिराकर पीटा
गाली देने का कारण पूछने पर आरोपित ने उन्हें जमीन पर गिराकर पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान आरोपित विजय की पत्नी विमला देवी और साले अजय ने भी आकर मारा पीटा।
शोर सुनकर जब उनकी पत्नी बचाने आई तो आरोपितों ने उन्हें भी पीटकर घायल कर दिया और मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। आसपास के लोगों को आता देख आरोपित धमकी देकर चले गए। पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।