Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दावत खाकर लौट रहे युवक को पड़ोसियों ने पीटा, बचाने आई पत्नी को डंडों से मारा

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 06:15 PM (IST)

    मैनपुरी के राधानगर गांव में दावत खाकर लौट रहे विनोद कुमार पर पड़ोसियों ने हमला कर दिया। गाली-गलौज के बाद आरोपियों ने विनोद को जमीन पर गिराकर पीटा और बचाने आई उसकी पत्नी को भी घायल कर दिया। आरोपियों ने दंपति का मोबाइल फोन तोड़ दिया और जान से मारने की धमकी दी।

    Hero Image
    लाठी डंडे से पीटकर दंपति को किया घायल। जागरण

    जागरण संवाददाता, मैनपुरी। कोतवाली क्षेत्र के गांव राधा नगर में दावत खाकर लौट रहे युवक पर पड़ोसियों ने लाठी डंडे से हमला बोल दिया। शोर सुनकर बचाने आई पत्नी को भी पीटकर घायल कर दिया। जब दंपति ने विरोध किया तो आरोपितों ने मोबाइल तोड़कर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली क्षेत्र के गांव राधानगर निवासी विनोद कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें बताया कि वह 28 अगस्त की शाम को दावत खाकर घर लौट रहा था। जब वह घर के पास पहुंचा। तभी पड़ोस के रहने वाले विजय सिंह ने गाली गलौज शुरू कर दी।

    जमीन पर गिराकर पीटा

    गाली देने का कारण पूछने पर आरोपित ने उन्हें जमीन पर गिराकर पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान आरोपित विजय की पत्नी विमला देवी और साले अजय ने भी आकर मारा पीटा।

    शोर सुनकर जब उनकी पत्नी बचाने आई तो आरोपितों ने उन्हें भी पीटकर घायल कर दिया और मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। आसपास के लोगों को आता देख आरोपित धमकी देकर चले गए। पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

    comedy show banner