Mainpuri: इलाज के दौरान 13वे दिन BSc की छात्रा ने तोड़ा दम, मंदिर में पूजा के दौरान प्रेमी ने किया था जानलेवा हमला
मैनपुरी में एक बीएससी छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई जिसे उसके प्रेमी ने मंदिर में पूजा करते समय गोली मार दी थी। छात्रा ने प्रेमी से बात करना बंद कर दिया था जिससे नाराज होकर उसने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

जागरण संवाददाता, मैनपुरी। बात न करने से नाराज प्रेमी द्वारा मंदिर में पूजा करते समय किए गए जानलेवा हमले में घायल बीएससी छात्रा ने गुरुवार की रात इलाज के दौरान 13 वे दिन मेडिकल कालेज सैफई में दम तोड़ दिया है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद जब घर पहुंचते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई।
वहीं पुलिस मुठभेड़ के बाद आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हमले में तीन गोलियां लगने से छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई थी। नगर के एक मुहल्ला रहने वाली बीएससी की छात्रा के मुहल्ला चौधियाना निवासी राहुल दिवाकर से तीन साल पहले पूप्रेम संबंध थे।
इसके बाद छात्रा ने उससे बात करना बंद कर दिया था। इसी बात से नाराज होकर वह आए दिन छात्रा पर बात करने का दबाव बनाता था। छात्रा 26 जुलाई की सुबह साढ़े आठ बजे चौधियाना स्थित शिव मंदिर (रानी मंदिर में पूजा करने के लिए गई थी।
तभी आरोपित राहुल भी वहां पहुंच गया और उसने मंदिर का दरवाजा बंद करके छात्रा पर तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। लगातार तीन गोलियां लगने से छात्रा रक्तरंजित होकर जमीन पर गिर पड़ी थी। छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया। जहां ने उसे मेडिकल कालेज सैफई रेफर कर दिया गया था।
सैफई में डाक्टरों द्वारा आपरेशन कर रीढ़ की हड्डी में फंसी गोली निकालने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी थी। तब से छात्रा मेडिकल कालेज के आइसीयू वार्ड में ही भर्ती थी।
इलाज के दौरान 13 वे दिन गुरुवार की रात छात्रा ने दम तोड़ दिया। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव घर लाया गया। जानकारी होते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं पुलिस आरोपित राहुल दिवाकर 26 जुलाई को ही मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।