Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्टाग्राम पर लड़की से की दोस्ती, फिर शादी का झांसा देकर लड़के ने बनाए संबंध

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 10:41 PM (IST)

    मैनपुरी में एक युवती ने फिरोजाबाद के युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद युवक ने उसे होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया और बाद में शादी से इनकार कर दिया। युवती ने एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है कार्रवाई की मांग की है।

    Hero Image
    इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद शादी का झांसा दे किया शारीरिक शोषण। जागरण

    जागरण संवाद, मैनपुरी । कोतवाली क्षेत्र के एक मुहल्ले की रहने वाली युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती करने के बाद फिरोजाबाद के रहने वाले युवक ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया। काफी दिन बीतने के बाद शादी करने को कहा तो उसने साफ इंकार कर दिया। पीड़िता ने एसपी कार्यालय पर शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर के एक मुहल्ला की रहने वाली एक युवती ने शनिवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है। जिसमें बताया गया कि तीन साल पहले इंस्टाग्राम पर उनकी दोस्ती फिरोजाबाद के कस्बा टूंडला के रहने वाले एक युवक से हो गई। 10 अक्तूबर 2022 को उनके पास युवक ने काल करके कहा कि इंस्टाग्राम पर आपकी फोटो देखी तो वह दोस्ती करना चाहता है। मना करने के बाद भी वह लगातार फोन करने लगा।

    इसके कुछ दिनों बाद वह भी उससे बात करने लगी और इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती प्यार में बदल गई। युवक उसे कई बार टूंडला घुमाने के लिए भी ले गया। 13 अप्रैल 2025 जब माता पिता घर पर नहीं थे, तभी युवक आया और राधा रमन रोड स्थित एक होटल में ले गया। वहां गलत काम करने का प्रयास करने लगा।

    जबरन शारीरिक संबंध बनाए

    मना करने पर कहा कि वह शादी करेगा और उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद उसने कई बार गलत काम किया। जब युवती ने शादी करने की बात कही तो पहले तो वह टाल मटोल करने लगा। अब उसने शादी करने से साफ मना करते हुए जातिसूचक गालियां देना शुरू कर दी हैं। पीड़िता ने एसपी से कार्रवाई की मांग की है।