सुसराल से आ रहे थे कपल, रास्ते में मिल गया पत्नी का लवर; ऐसा क्या हुआ कि दौड़कर थाने पहुंचा पति
मैनपुरी के कुर्रा थाना क्षेत्र में पत्नी को ससुराल से ला रहे पति को उसके प्रेमी और दोस्तों ने पीटा और पत्नी को साथ ले गए। पीड़ित पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। एक अन्य घटना में नवादा गांव में छत से गिरकर घायल हुए युवक की सैफई में इलाज के दौरान मौत हो गई।

जागरण संवाददाता, मैनपुरी। कुर्रा थाना क्षेत्र में ससुराल से पत्नी को लेकर लौट रहे पति को रास्ते में प्रेमी और उसके साथियों ने घेरकर पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद प्रेमी उसकी पत्नी को साथ लेकर चला गया। पीड़ित ने थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
एलाऊ थाना क्षेत्र के गांव विशुनपुर निवासी विकास कुमार ने गुरुवार को पुलिस को तहरीर दी है। इसमें बताया कि उसकी ससुराल करहल क्षेत्र में है। 13 जुलाई को वह ससुराल से पत्नी को लेकर बाइक द्वारा घर लौट रहा था। तभी रास्ते में पत्नी ने चुपके से अपने प्रेमी कुलदीप निवासी जौराई कुर्रा और उसके साथी शीलू व प्रहलाद को फोन करके बुला लिया।
वहां आए उक्त पत्नी के प्रेमी और उसके साथियों ने विकास की मारपीट शुरू कर दी। जब मैंने विरोध किया तो उक्त जान से मारने की धमकी देकर पत्नी को साथ लेकर चले गए। विकास ने बताया कि उसकी पत्नी पहले भी उक्त युवकों के साथ जा चुकी है। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में कुर्रा इंस्पेक्टर अरविंद सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
छत से गिरकर घायल हुए युवक की गई जान
कोतवाली क्षेत्र के गांव नवादा में 22 दिन पहले छत से गिरकर घायल हुए युवक की बुधवार की रात इलाज के दौरान मेडिकल कालेज सैफई में मृत्यु हो गई। गांव नवादा निवासी 30 वर्षीय नीतू राजपूत 27 जून को अपनी छत से गिर कर घायल हो गया था। स्वजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए।
जहां हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कालेज सैफई के लिए रेफर कर दिया गया। जहां चले इलाज के दौरान बुधवार की रात उसकी मृत्यु हो गई। वहीं स्वजन के अनुसार मृतक की पत्नी ने 15 दिन पहले पुत्र को भी जन्म दिया है। गुरुवार को सैफई में पोस्टमार्टम होने के बाद शव घर पहुंचा। जहां गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।