DVVNL: कनेक्शन काटने की चेतावनी पर दौड़े-दौड़े पहुंचे लोग, बिजली बिल वसूली अभियान के लिए लगाया मेगा कैंप
मैनपुरी में बिजली विभाग ने बकायदारों से वसूली के लिए अभियान शुरू किया है। अधीक्षण अभियंता रवि प्रताप ने नगला गुरबख्श में लोगों को भुगतान के लिए प्रेरित किया। 31 जुलाई तक भुगतान करने पर सरचार्ज में छूट मिलेगी। 17 से 19 जुलाई तक मेगा कैंप लगेगा और भुगतान न करने पर 1 अगस्त से कनेक्शन काटे जाएंगे।

जागरण संवाददाता, मैनपुरी। बकाएदारों से वसूली के लिए अब अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी को अपने-अपने क्षेत्रों में पहुंचकर बकाएदारों से संपर्क साधना होगा। उन्हें भुगतान के लिए प्रेरित करना होगा। अधीक्षण अभियंता रवि प्रताप ने नगला गुरबख्श से इस कार्य का आरंभ किया। लोगों से मिलकर उन्हें भुगतान के लिए प्रेरित किया। दो बकाएदारों ने मौके पर ही धनराशि जमा की। तीन दिन तक चलने वाले मेगा कैंप के बारे में भी जानकारी दी।
जिले के तीन वितरण खंड में बकाएदारों पर 340 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की धनराशि बकाया है। बिजली का उपभोग करने के बावजूद उपभोक्ताओं द्वारा भुगतान में कोई रुचि नहीं ली जा रही है। अब दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) द्वारा डोर-टू-डोर अभियान संचालन के आदेश अधीनस्थों को दिए गए हैं।
शनिवार को अधीक्षण अभियंता रवि प्रताप, अधिशासी अभियंता परीक्षण खंड बृजेश कुमार के साथ सिविल लाइन उपकेंद्र के नगला गुरबख्श पहुंचे।
नगला गुरबख्श में की स्थलीय समीक्षा, नियमित भुगतान के लिए किया प्रेरित
लोगों से संपर्क करने के बाद बकाएदारों को बिल जमा करने के लिए प्रेरित किया। उन्हें बताया कि 31 जुलाई का संपूर्ण भुगतान करने पर सरचार्ज से छूट मिलेगी। 10 घर में संपर्क करने के बाद दो उपभोक्ताओं ने 22 हजार रुपये मौके पर ही जमा कराए। 17, 18 और 19 जुलाई को तीनों वितरण खंड पर आयोजित होने वाले मेगा कैंप की भी जानकारी दी।
17 से 19 जुलाई तक लगने जा रहे मेगा कैंप के बारे में दी जानकारी
उपखंड अधिकारी एंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि यदि निर्धारित समय तक बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जाएगा तो एक अगस्त से कनेक्शन विच्छेदन की कार्रवाई आरंभ कर दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।