Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झुंड में झगड़ रहे थे बंदर, भगाने के लिए छप पर चढ़े बुजुर्ग पर किया हमला, गिरने से हुई मौत

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 10:34 PM (IST)

    मैनपुरी के एक कस्बे में बंदरों के आतंक से एक वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई। बंदरों के झुंड ने छत पर उन पर हमला किया जिससे वह नीचे गिर गए। स्थानीय लोगों में आक्रोश है और उन्होंने नगर पंचायत से बंदरों को पकड़ने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

    Hero Image
    बंदरों के हमले से बचने के प्रयास में छत से गिरे वृद्ध की मौत। जागरण

    संवाद सूत्र, मैनपुरी। कस्बा और आसपास क्षेत्रों में बंदरों ने लोगों को परेशान कर रखा है। कस्बा के मुहल्ला ब्रह्मानान में बंदरों के हमले से बचने के प्रसास में वृद्ध छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्वजन उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहां जांच के बाद डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्वजन ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। वहीं आए दिन हो रहे हमले से परेशान कस्बा के लोगों ने बंदरों को पकड़वाए जाने की मांग की है।

    झुंड में बंदर कर रहे थे झगड़ा

    कस्बा के मुहल्ला ब्रह्मानान निवासी 73 वर्षीय राजेंद्र नारायण श्रीवास्तव शनिवार सुबह सात बजे के करीब छत पर गए थे। तभी वहां आए बंदरों के झुंड में झगड़ा होने लगा। जब तक वह कुछ समझ पाते, तब बंदरों ने उनपर हमला कर दिया। उन्होंने बचने का प्रयास किया तो वह छत से गली में सिर के बल आकर गिर गए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

    स्वजन उन्हें सीएचसी बेवर लेकर पहुंचे। जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया। जिला अस्पताल में जांच के बाद डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से मुहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं कस्बा के लोगों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए नगर पंचायत से इन खूंखार बंदरों को पकड़वाए जाने की मांग की है।