Mainpuri DM अंजनी कुमार सिंह का बीएसए कार्यालय पर छापा, लापरवाह कर्मचारियों पर गिरी गाज; इनका रोका वेतन
मैनपुरी में डीएम अंजनी कुमार सिंह ने बीएसए कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। स्थानांतरण नियुक्ति और मान्यता संबंधी शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने फाइलों की जांच की और ड्यूटी से अनुपस्थित मिले कर्मचारियों का वेतन रोकने के आदेश दिए। उन्होंने नाला सफाई के लिए सिंचाई विभाग और नगर पालिका को भी निर्देश दिए।

जारगण संवाददाता, मैनपुरी। स्थानांतरण, नियुक्ति और मान्यता संबंधी शिकायतों पर संज्ञान लेकर डीएम अंजनी कुमार सिंह शुक्रवार दोपहर अचानक बीएसए कार्यालय पहुंचे। एक घंटे तक निरीक्षण में फाइलें भी खंगालीं। अनुपस्थित मिलने पर वरिष्ठ सहायक सुभाष चंद्र एवं कनिष्ठ लिपिक पुष्पेंद्र सिंह का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए कहा है कि यदि ड्यूटी के समय गायब रहेंगे तो कार्रवाई की जाएगी।
एक घंटे तक निरीक्षण के साथ खंगाली फाइलें, निरंतर मिल रही थीं शिकायत
डीएम ने कार्यालयों का निरीक्षण कर सभी पटलों की जानकारी ली। मृतक आश्रितों से संबंधित पत्रावलियों का समय पर निस्तारण न होने पर नाराजगी जताते हुए पटल संभाल रहे कार्मिकों को चेतावनी दी। स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी कर्मचारी अथवा शिक्षक के देयकों के भुगतान में लापरवाही न बरती जाए। स्थानांतरण, नियुक्ति और मान्यता की शिकायत मिलने पर कार्मिकों को अंतिम चेतावनी देते हुए कार्यशैली में सुधार करने को कहा।
लापरवाह कर्मचारियों को फटकार, ड्यूटी के समय अनुपस्थित मिलने पर कार्रवाई की दी चेतावनी
टीसी सत्यापन के लिए फर्रुखाबाद से आए जयवीर सिंह यादव ने बताया कि कर्मचारियों ने उन्हें शाम चार बजे तक प्रतीक्षा करने को कहा है। इस पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने कहा कि किसी को भी व्यर्थ परेशान न किया जाए। आधा घंटा के अंदर टीसी सत्यापित करने के निर्देश दिए।
नाला सफाई को सिंचाई विभाग को दिए निर्देश
डीएम ने औडेन्य मंडल, झिंझाई होते हुए खरपरी, जेल पुल के पास समायोजित होने वाले नाला की सफाई के लिए एटा प्रखंड सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बुद्धिप्रकाश को भी वर्षा से पूर्व सभी नालों की सफाई पूर्ण कराने को कहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।