Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैनपुरी DM के निरीक्षण में शिक्षा व्यवस्था की खुली पोल! गुणा- भाग और वर्गमूल तक नहीं जानते जीआईसी के बच्चे

    मैनपुरी के राजकीय इंटर कॉलेज में डीएम के औचक निरीक्षण में शिक्षा की गुणवत्ता और एमडीएम में अनियमितता पाई गई। छात्रों ने भोजन न मिलने की शिकायत की। डीएम ने रसोइयों की अनुपस्थिति और छात्रों के शैक्षिक स्तर में कमी पर नाराजगी जताई। उन्होंने डीआईओएस को एक सप्ताह में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया और शिक्षकों को सुधार करने की चेतावनी दी।

    By Veerbhan Singh Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 26 Aug 2025 12:03 PM (IST)
    Hero Image
    डीएम ने किया विद्यालय का निरीक्षण, बच्चों से पूछे सवाल।

    जागरण संवाददाता, मैनपुरी। डीएम अंजनी कुमार सिंह सोमवार दोपहर अचानक आगरा रोड स्थित राजकीय इंटर कॉलेज पहुंच गए। विद्यार्थियों ने ही यहां व्यवस्था की चुगली कर दी। रसोइयों के न आने से एमडीएम का भोजन नहीं बन सका था। शिक्षण कार्य की नब्ज टटोली तो रही-सही कसर भी खुल गई। बच्चे सामान्य गुणा, भाग और वर्गमूल तक बता सके। डीएम ने कड़ी फटकार लगाते हुए डीआइओएस को एमडीएम वाले मामले में एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम के औचक निरीक्षण में सामने आई शिक्षा की गुणवत्ता, एमडीएम तक नहीं पकाया गया

    डीएम ने सबसे पहले रजिस्टर देखा तो सहायक अध्यापक कमल कुमार एवं नंदराम अनुपस्थित मिले। प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने बताया कि दोनों आगरा और मेरठ के क्षेत्रीय कार्यालय गए हुए हैं। विद्यार्थियों ने बताया कि उन्हें सोमवार को पका-पकाया भोजन नहीं दिया गया है। सिर्फ एक-एक केला बांटा गया है।

    प्रधानाचार्य ने बताया कि वर्षा के कारण रसोइया आरती और पूजा नहीं आईं, जिससे भोजन नहीं बना। डीएम ने नाराजगी जताते हुए डीआईओएस सतीश कुमार को एक सप्ताह में रसोइयों के संबंध में रिपोर्ट देने को कहा है।

    डीआईओएस को सप्ताह भर में रसोइयों की रिपोर्ट देने के निर्देश

    आईसीटी लैब में बच्चे पढ़ते तो मिले, लेकिन उन्हें गणित के वर्गमूल और सामान्य वर्ग के प्रश्नों के उत्तर तक नहीं आ रहे थे। कक्षा में भी विद्यार्थी सामान्य प्रश्न तक हल नहीं कर पाए। डीएम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि शिक्षक रुचि नहीं ले रहे हैं। इस लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगले भ्रमण तक स्थिति में सुधार लाएं। अन्यथा लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी।