Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Mainpuri News: कर्मचारी के अपशब्द कहने पर भड़क गईं सभासद, नाराज होकर पति संग धरने पर बैठी

    Updated: Mon, 23 Jun 2025 03:41 PM (IST)

    सोमवार को नगर पालिका बोर्ड की बैठक आयोजित हुई। जिसमें भाग लेने के बाद वार्ड 28 की सभासद ज्ञानश्री वार्ड की जनता की समस्या को लेकर एक कर्मचारी के पास पहुंचीं। जहां किसी बात को लेकर उनकी कर्मचारी से कहासुनी हो गई। 

    Hero Image

    हाथों में तख्तियां लेकर धरने पर बैठीं सभासद अपने ​पति संग। वीडियो से ली गई तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, मैनपुरी। नगर पालिका कार्यालय क्षेत्र की जनता की शिकायत लेकर पहुंची वार्ड नगरिया की सभासद की कर्मचारी से कहासुनी हो गई। सभासद कर्मचारी पर अपशब्द कहे जाने का आरोप लगाकर परिसर में ही पति के साथ धरने पर बैठ गई। जानकारी पाकर अन्य सभासद भी वहां पहुंचे। ईओ ने आकर नाराज सभासद को समझाकर करीब एक घंटे बाद धरना खत्म कराया।
    सोमवार को नगर पालिका बोर्ड की बैठक आयोजित हुई। जिसमें भाग लेने के बाद वार्ड 28 की सभासद ज्ञानश्री वार्ड की जनता की समस्या को लेकर एक कर्मचारी के पास पहुंचीं। जहां किसी बात को लेकर उनकी कर्मचारी से कहासुनी हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तख्तियां लेकर धरने पर बैठ गईं सभासद

    इसी बात से नाराज सभासद दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब पति अजीत शाक्य के साथ पालिका परिसर में ही धरने पर बैठ गईं। हाथों में तख्तियां लेकर आरोप लगाया कि पालिका के कर्मचारी उनके वार्ड की जनता की किसी भी समस्या को गंभीरता से लेकर समाधान नहीं करते हैं। उन्होंने ईओ के ऊपर भी बात न सुनने का आरोप लगाया है। जानकारी होते ही अन्य सभासद वहां पहुंच गए।

    ईओ ने मौके पर पहुंचकर मामला कराया शांत

    जानकारी होने के बाद धरना स्थल पर पहुंचे ईओ बुद्धिप्रकाश ने नाराज सभासद को समझाकर धरना समाप्त कराया और कार्यकाल ले जाकर कर्मचारी की फटकार लगाई। इसके बाद कर्मचारी ने सभासद से माफी मांगी। ईओ ने सभासद द्वारा दी गईं शिकायतों का एक सप्ताह के अंदर समाधान कराने का भी आश्वासन दिया है।