By Himanshu YadavEdited By: Abhishek Pandey Updated: Thu, 05 Jun 2025 07:23 PM (IST)
मैनपुरी में स्टेट फोरलेन हाईवे पर बनने वाले बाइपास के लिए भूमि अधिग्रहण अगले महीने शुरू होगा। भोगांव के पास भदौरा गांव से शुरू होने वाले इस 10 मीटर चौड़े बाइपास के लिए 20 मीटर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। अधिकारियों ने जीरो प्वाइंट चिह्नित कर लिया है और किसानों से सहयोग मांगा गया है।
जागरण संवाददाता, मैनपुरी। स्टेट फोरलेन हाईवे से बनने वाले नए बाइपास की भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया अगले माह शुरू हो जाएगी। लोक निर्माण विभाग 10 मीटर चौड़े बाइपास के लिए 20 मीटर भूमि का अधिग्रहण करेगा। चिह्नित भूमि पर विभागीय अभियंताओं ने भोगांव क्षेत्र में जीरो प्वाइंट तय कर दिया है। भोगांव-शिकोहाबाद स्टेट फोरलेन हाईवे पर वाहनों का दबाव निरंतर बढ़ रहा है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कई जिलों के लोगों के आवागमन का माध्यम इस हाईवे में मैनपुरी शहर से बाहर एक नया बाइपास बनाया जाना है। शासन से मंजूरी मिलने के बाद बजट की पहली किस्त भी जारी हो चुकी है। नए बाइपास को भोगांव क्षेत्र के गांव भदौरा के पास से शुरू किया जाना है।
पहले चरण में 15.1 किमी लंबी सड़क निर्माण के लिए विभिन्न औपचारिकताएं पूरी कराई जा रही हैं। जीरो प्वाइंट को तय करने के लिए गुरुवार को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने गांव भदौरा के पास निरीक्षण किया।
अधिकारियों के मुताबिक जुलाई में भूमि अधिग्रहण का काम हर हाल में शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। भदौरा से शुरू होने वाले बाइपास के लिए 20 मीटर चौड़ाई में भूमि अधिग्रहण किया जाएगा। संबंधित किसानों के नाम, गाटा संख्या, रकबा व अन्य ब्योरा संकलित करने के लिए लेखपालों से सहयोग मांगा गया है।
गुरुवार को अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड एके अरुण के निर्देश पर अवर अभियंता मुकेश कुमार यादव, मनोज प्रकाश ने जीरो प्वाइंट लिए चिह्नित भूमि पर पिलर लगवाने की प्रक्रिया पूरी कराई। अभियंताओं की टीम ने फोरलेन से शुरू होने वाले बाइपास को लेकर अन्य बिंदुओं पर भी मंथन किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।