Mainpuri News: बीएसए दीपिका गुप्ता ने उठाया ऐसा कदम, प्राइवेट स्कूलों में मच गई खलबली
मैनपुरी के घिरोर में बीएसए दीपिका गुप्ता ने प्राइवेट स्कूलों पर कार्यवाही की जिससे हड़कंप मच गया। उन्होंने प्राइमरी पाठशाला का निरीक्षण किया और रसोई में गंदगी मिलने पर चेतावनी दी। कई स्कूलों की मान्यता न होने पर नोटिस जारी किए गए और संचालकों को मान्यता के अनुरूप कक्षाएं चलाने के निर्देश दिए गए। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि पाँच स्कूलों पर कार्यवाही की गई है।

जागरण टीम, घिरोर/मैनपुरी। बीएसए दीपिका गुप्ता ने घिरोर में प्राइवेट स्कूलों पर कार्रवाई की। प्राइवेट स्कूलों मे हड़कंप मच गया। इस दौरान कई स्कूलों की छुट्टी कर दी गई।
बीएसए दीपिका गुप्ता ने प्राइमरी पाठशाला घिरोर थाने बाली गली के सामने स्कूल की चेकिंग की, जिसमें अपने सामने बच्चों को एमडीएम बंटवाया। इस दौरान बीएसए ने स्कूल की रसोई को चेक किया, जिसमें गंदगी होने के कारण आपत्ति जताई और रसोईया सीमा को चेतावनी दी। जिसके बाद बच्चों की उपस्थित रजिस्टर को चेक किया। जिसमें 167 बच्चे पंजीकृत थे और 97 बच्चे स्कूल में उपस्थिति थे।
मान्यता नहीं होने पर नोटिस किया चस्पा
बीएसए ने प्राइवेट स्कूलों का चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें बीएसए दीपिका गुप्ता ने नमो बुद्धाय विद्यालय का निरीक्षण किया। उसके बाद ग्रोबल एकेडमी तहसील घिरोर के पास का निरीक्षण किया। स्कूलों की मान्यता न होने पर नाराजगी जताई और नोटिस चस्पा किए।
स्कूलों की चेकिंग में दी चेतावनी
एमएमडी स्कूल, करहल रोड व आरएसडी स्कूल करहल रोड व उसके बाद नगला प्राणनाथ एमएमडी पर स्कूल का निरीक्षण करने बीएसए पहुंची। यहां स्कूल संचालकों को निर्देशित किया कि स्कूल की मान्यता है, उसके अनुरूप ही स्कूल में कक्षाएं चलाएं। अगर किसी स्कूल की मान्यता कक्षा 5 तक की है और वह कक्षा 8 तक स्कूल मे कक्षाएं चलता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
पांच स्कूलों पर एक्शन
खंड शिक्षा अधिकारी जमील अहमद ने बताया कि आज पांच स्कूलों पर कार्रवाई की है, जिसमें से तीन विद्यालय ऐसे थे, जिसमें मान्यता के अनुरूप चल रहे थे और दो स्कूल बगैर मान्यता के चल रहे थे। उन पर कार्रवाई कर नोटिस चस्पा किया गया है। इस मोके पर खंड शिक्षा अधिकारी जमील अहमद, राजेश कुमार, देवेंद्र कुमार, भूपेंद्र कुमार, सहित पुलिस बल मौजूद रहा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।