Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mainpuri News : दुकान पर बैठे भाइयों पर लोहे की रॉड से किया हमला, FIR दर्ज

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 04:42 PM (IST)

    मैनपुरी के बेवर में दुकान पर बैठे दो भाइयों पर लाठी-डंडों और सरिया से हमला किया गया। पड़ोसियों से मकान बंटवारे को लेकर विवाद था जिसमें उन्होंने समझौता कराया था। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर मैनपुरी में आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

    Hero Image
    दुकान पर बैठे भाइयों पर हमला कर किया घायल। जागरण

    जागरण संवाददाता, मैनपुरी । कस्बा बेवर में दुकान पर बैठे भाइयों पर आरोपितों ने लाठी डंडे और सरिया से हमला कर दिया। विरोध करने पर आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दी। घायल अवस्था में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़ित ने दर्ज कराया मुकदमा

    कस्बा बेवर के मुहल्ला काजीटोला निवासी पूरन सिंह ने रविवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें बताया कि उनके पड़ोस के रहने वाले अंशुल और श्यामू के बीच मकान बंटवारे को विवाद चल रहा है। कुछ दिन पहले उन्होंने समझौता भी कराया था।

    इसी बात को लेकर शनिवार दोपहर 12 बजे के करीब वह अपने भाई अंकित के साथ घर में बनी दुकान में बैठा था। तभी अंशुल, श्यामू और उनकी मां भगवती देवी रुकमणी, अवधेश, अनिकेत हाथों में लाठी डंडे लेकर, राड, सरिया लेकर गाली गलौज करते हुए आए। आरोपितों ने उसे और उसके भाई की मारपीट शुरू कर दी।

    अंशुल और श्यामू ने राड, सरिया से वार करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। विरोध करने पर आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दी। घायल अवस्था में स्वजन ने उन्हें सीएचसी बेवर पर भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी के आधार पर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।