मैनपुरी में बीआरसी ऑफिस में चोरी का खुलासा, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार; माल बरामद
मैनपुरी पुलिस ने बीआरसी कार्यालय में हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरों ने जुलाई में कार्यालय से सीपीयू यूपीएस बैटरी और एलईडी टीबी चुराई थी। पुलिस ने चोरी का कुछ सामान बरामद कर लिया है जिसमें एक बैटरी और एक एलईडी टीबी शामिल हैं। खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई की।

जागरण संवाददाता, मैनपुरी। थाना पुलिस ने एक माह पहले नगर के बीआरसी कार्यालय में हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो चोरों को चोरी के समान सहित गिरफ्तार कर लिया।
बीते 11/ 12 जुलाई की रात चोरों द्वारा बीआरसी कार्यालय के मेन गेट के बगल की जाली तोड़कर कार्यालय में रखा एक सीपीयू, दो यूपीएस,स्टोर रूम से दो बैटरी और एक एलईडी टीबी चोरी कर ली गई थी।
घटना की रिपोर्ट खण्ड शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी चकमाधौराम, जिला जौनपुर द्वारा थाना में दर्ज कराई गई थी। इसके बाद से पुलिस द्वारा लगातार चोरों की तलाश की जा रही थी।
बीते शुक्रवार को पुलिस ने ग्राम गहियरपुर जाने वाले रास्ते से चोरी गये माल में से विशाल उर्फ नन्हे पुत्र रुपलाल निवासी सरकारी अस्पताल के पीछे महेशानन्द बगिया,शैन्की पुत्र विवेक निवासी गिहार कालोनी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने चोरों से चोरी की गई एक बैट्री व एक एलईडी टीबी को बरामद करते हुए कार्रवाई की। फोटो। कुरावली पुलिस द्वारा पकड़े गए बीआरसी कार्यालय पर चोरी करने के आरोपी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।