बच्ची को अन्न प्रासन कराने के साथ पोषण माह शुरू
मैनपुरी जासं। आबकारी मंत्री ने छह माह की उम्र पूरी करने वाली बच्ची शीतल को अन्न प्रासन कराकर पोषण माह की शुरुआत की। कुपोषित विराट के सुपोषित होने पर उपहार दिया गया। यहां सब्जी और फलों की प्रदर्शनी सजाकर पोषण आहार का संदेश भी दिया गया।
जासं, मैनपुरी: आबकारी मंत्री ने छह माह की उम्र पूरी करने वाली बच्ची शीतल को अन्न प्रासन कराकर पोषण माह की शुरुआत की। कुपोषित विराट के सुपोषित होने पर उपहार दिया गया। यहां सब्जी और फलों की प्रदर्शनी सजाकर पोषण आहार का संदेश भी दिया गया।
सोमवार को आबकारी और मद्य निषेध मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने राष्ट्रीय पोषण माह अभियान का शुभारंभ बच्ची शीतल को अपने हाथों से खीर खिलाकर किया। उन्होंने कहा कि महिलाएं इस अभियान के माध्यम से जागरूक और प्रशिक्षित होकर अपनी और अपने बच्चों की उचित देखभाल करें, आसपास की अन्य महिलाओं को भी प्रशिक्षित करें।
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि देश के भविष्य बच्चे सेहतमंद रहें, ताकि आगे चलकर देश के विकास में अपना योगदान दे सकें। अभियान के दौरान कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन कार्य गंभीरता से किया जाए। कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराने के लिए उनके अभिभावकों को प्रोत्साहित किया जाए।
इसके बाद आबकारी मंत्री, डीएम, एसपी अजय कुमार, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने कलक्ट्रेट परिसर में लगी पुष्टाहार व्यंजनों की रंगोली व प्रर्दशनी और स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा शिविर का निरीक्षण किया। इस मौके पर कलक्ट्रेट परिसर में सहजन के पौधे रोपित किए। कार्यक्रम में एसडीएम सदर ऋषिराज, सीएमओ डॉ. एके पांडेय, जिला उद्यान अधिकारी अनीता सिंह, अरविद तोमर, रविद्र गौर, अभय कुमार उपस्थित रहे। संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविद कुमार ने किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।