Video Call करते समय युवती पर गिरी बिजली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती; पास में सो रही बेटी बाल-बाल बची
मैनपुरी में एक युवती मोबाइल पर वीडियो कॉल करते समय बिजली की चपेट में आ गई जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। उसे तुरंत फिरोजाबाद ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के समय उसकी एक वर्षीय बेटी पास की चारपाई पर लेटी थी जो बाल-बाल बच गई। यह घटना थाना घिरोर क्षेत्र के गांव नगला राम सिंह की है।

जागरण संवाददाता, मैनपुरी। मोबाइल से वीडियो कॉल कर रही एक युवती पर अचानक बिजली गिर गई। इससे वह बुरी तरह झुलस गई। स्वजन उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। गंभीर हालत देखते हुए फिरोजाबाद ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। युवती के पास की उसकी एक वर्षीय पुत्री चारपाई पर लेटी थी जो कि बिजली गिरने से बाल-बाल बच गई।
घायल युवती का फिरोजाबाद के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा उपचार
थाना घिरोर क्षेत्रांतर्गत गांव नगला राम सिंह निवासी दिनेश यादव की पुत्री खुशबू (25) की ससुराल थाना बरनाहल के गांव नगला बनी में है। रविवार की रात में वह अपने घर के बरामदे में खड़ी होकर मोबाइल पर वीडियो कॉल पर बात कर रही थी। थाना बरनाहल से अपने मायके नगला राम सिंह आई हुई थी। उस समय वर्षा हो रही थी। तभी अचानक ही तेज धमाके के साथ बिजली उसके ऊपर गिर गई। उसके ऊपर बिजली गिरते ही स्वजन में चीख पुकार मच गई।
कुछ दिन पूर्व ही मायके आई थी युवती, पास में सो रही बच्ची बाल-बाल बची
स्वजन उसे लेकर पहले निजी अस्पताल पहुंचे। यहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए तत्काल फिरोजाबाद ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। फिलहाल उसका उपचार चल रहा है। युवती के ऊपर जिस समय बिजली गिरी, उस समय उसके पास ही बिछी चारपाई पर ही उसकी एक वर्षीय पुत्री सो रही थी। उसे बिजली गिरने से खरोंच भी नहीं आई। वह इसमें बाल- बाल बच गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।