Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    karhal vidhan sabha result 2024: करहल में भाजपा ने लगाई पूरी ताकत, फिर भी तेज प्रताप ने दी पटकनी

    करहल उपचुनाव में सपा उम्मीदवार तेज प्रताप सिंह यादव ने 21 राउंड की गिनती के बाद 18723 वोटों से बढ़त बनाई है। भाजपा से अनुजेश प्रताप सिंह पीछे हैं। करहल सीट पर भाजपा ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सहित कई कैबिनेट मंत्रियों को प्रचार में उतारा लेकिन सपा का प्रभाव बरकरार दिख रहा है। सीएम योगी और डिप्टी सीएम की रैलियां भी भाजपा के लिए निर्णायक नहीं रहीं।

    By Jagran News Edited By: Aysha Sheikh Updated: Sat, 23 Nov 2024 01:05 PM (IST)
    Hero Image
    कौन बनेगा करहल का किंग । जागरण

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Karhal Up Chunav Result 2024: करहल विधानसभा सीट के परिणामों पर सभी की नजरें हैं। आखिर मैदान में लालू और मुलायम के दामाद जो हैं। करहल में सपा से तेज प्रताप सिंह यादव और भाजपा से अनुजेश प्रताप सिंह के मुख्य बीच मुकाबला है। 21 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। फिलहाल तो करहल विधानसभा सीट पर सपा के तेजप्रताप यादव ने बढ़त बना रखी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह वही सीट है, जहां भाजपा ने पूरी ताकत झोंकी थी। करहल विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को प्रभारी बनाया गया था। प्रचार के दौरान नहीं आए थे। उनके साथ पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और राज्य मंत्री अजीत पाल सिंह को कमान सौंपी थी।

    सीएम योगी और डिप्टी सीएम की जनसभा हुई

    डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक चुनाव से पहले जनसभा करने आए थे, उसके बाद उनके यहां एक भी कार्यक्रम नहीं लगा। चुनाव के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की बरनाहल में जनसभा होनी थी, लेकिन वह भी जनसभा में नहीं पहुंच सके थे।

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद चुनाव से पहले करहल में जनसभा करने आए थे और चुनाव के दौरान उन्होंने घिरोर में जनसभा कर मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की थी। इसके अलावा दोनों कैबिनेट मंत्री और राज्य मंत्री चुनाव के दौरान लगातार विधानसभा क्षेत्र में डटे रहे थे।

    सपा के तेज प्रताप सिंह 18723 वोटों से आगे

    करहल में सपा के तेज प्रताप सिंह ने लगातार बढ़त बनाई हुई है। 21 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। तेज प्रताप सिंह 18723 वोटों से आगे चल रहे हैं। 

    • तेजप्रताप सिंह - 73743
    • अनुजेश यादव - 55020