Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करहल में वोटिंग के बीच युवती की हत्या से हड़कंप, परिजनों ने सपा नेता पर लगाए गंभीर आरोप

    मैनपुरी में करहल उपचुनाव के बीच एक युवती का शव नहर से बरामद हुआ है। परिजनों का आरोप है कि बीजेपी को वोट देने को लेकर युवती की हत्या की गई। सपा नेता प्रशांत यादव और डॉ. मोहन पर हत्या का आरोप लगा है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। युवती मंगलवार रात से ही लापता थी

    By Sakshi Gupta Edited By: Sakshi Gupta Updated: Wed, 20 Nov 2024 01:43 PM (IST)
    Hero Image
    सांकेतिक तस्वीर का उपयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, मैनपुरी। कस्बा करहल के एक मोहल्ला में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की बात कहने पर वंचित जाति की एक 23 वर्षीय युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। आरोपितों ने हत्या के बाद शव को बोरे में बंद करके नगला अंती के निकट फेंक दिया। बुधवार सुबह बोरे में बंद शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजनों का आरोप है कि आरोपित सपा के पक्ष में मतदान करने का दबाव बना रहे थे। पिता की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिजनों के मुताबिक, युवती मंगलवार दोपहर को घर के बाहर बैठी थी। इसके बाद अचानक वह लापता हो गई। परिजनों ने काफी तलाश किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा। बुधवार को युवती का शव नगला अंती के निकट बंद बोरे में पड़ा मिला।

    दोपहर से ही लापता थी युवती

    मृतका के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दो दिन पूर्व कस्बा के मोहल्ला तपा की नगरिया निवासी प्रशांत यादव मोहल्ले में आया और बेटी से सपा के पक्ष में वोट देने की बात कहने लगा। इस पर बेटी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें आवास दिया है, वह तो भाजपा को ही वोट देगी। इसी बात से प्रशांत रंजिश मानने लगा। वो बेटी पर बहुत दबाव बना रहा था कि सपा को ही वोट डाले।

    पिता का आरोप है कि मंगलवार दोपहर को उनकी बेटी घर के बाहर बैठी थी। तभी प्रशांत यादव अपने साथी डॉ. मोहन कठेरिया के साथ बाइक से आया और बेटी को बैठाकर अपने घर ले गया। वहां पर दोनों आरोपियों ने बेटी को नशे की गोलियां डालकर शराब पिला दी। देर शाम तक जब बेटी घर नहीं पहुंची तो तलाश करते हुए वह लोग प्रशांत के घर पहुंचे।

    पिता का आरोप- आरोपियों ने शराब पिलाकर दुष्कर्म किया

    युवती के पिता का आरोप है कि प्रशांत के घर पर उनकी बेटी की चप्पलें उतरी मिलीं, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। उन्होंने पुलिस बुलाकर प्रशांत से बेटी के बारे में जानकारी की। इस दौरान प्रशांत ने पत्नी को फोन करके युवती की पड़ी चप्पलें पीछे प्लॉट में फेंकने की बात कही।

    पिता ने आरोप लगाया कि दोनों आरोपितों ने दुष्कर्म के बाद पुत्री की हत्या कर शव बोरे में बंद करके फेंक दिया है। तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती की हत्या के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मां का रो-रोकर बुरा हाल है। वो बार बार कह रही हैं कि आरोपियों ने बेटी को मार दिया।  

    मामले की जांच की जा रही- एसपी

    मामले में एसपी विनोद कुमार ने बताया कि रात को युवती के गायब होने के संबंध में पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी। जिसमें पुलिस तत्काल सक्रिय हुई। सुबह युवती का शव मिला है। मृतका के पिता द्वारा दो आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के स्वजन द्वारा भाजपा को वोट देने पर उनकी पुत्री की हत्या की गई है। प्रकरण में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

    इसे भी पढ़ें- Karhal By Election: करहल में चुनावी महाकुंभ! सात प्रत्याशी, एक सीट...3.82 लाख मतदाता तय करेंगे कौन बनेगा विधायक?