Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'यादव परिवार' ही करहल का किंग... बसपा समेत पांच प्रत्याशियों की जब्त हुई जमानत; किसे मिले कितने वोट

    UP ByElection Result 2024 करहल विधानसभा उपचुनाव में बसपा और चार निर्दलीय प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई है। मतगणना के दौरान बसपा प्रत्याशी अवनीश कुमार शाक्य 8409 मत ले सके जबकि आजाद समाज पार्टी कांशीराम के प्रत्याशी प्रदीप को 2499 सर्व समाज पार्टी के सुनील कुमार मिश्रा को 285 सर्व जन सुखाय के विवेक को 594 और निर्दलीय सचिन को 273 वोट मिल सके।

    By Sharvan Kumar Sharma Edited By: Abhishek Pandey Updated: Sat, 23 Nov 2024 05:06 PM (IST)
    Hero Image
    योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव, मायावती व राहुल गांधी (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, मैनपुरी। (Karhal ByElection Result) शनिवार को हुई करहल विधानसभा उप चुनाव की मतगणना के परिणाम बसपा और चार निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए खराब साबित हुए। मतगणना के दौरान बसपा प्रत्याशी के अलावा चार अन्य प्रत्याशी जमानत गवां बैठे। इस उप चुनाव में बसपा की ओर से कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं हुआ, प्रत्याशी केवल सजातीय शाक्य मतदाताओं के सहारे दिखे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 नवंबर को हुए मतदान के दौरान सात प्रत्याशी मैदान में थे, जिनमें सपा से तेज प्रताप सिंह (Tej Pratap Singh Yadav), भाजपा से अनुजेश प्रताप सिंह के अलावा बसपा से अवनीश कुमार शाक्य, सर्व समाज जनता पार्टी से सुनील कुमार मिश्रा, आजाद समाज पार्टी कांशीराम से प्रदीप और निर्दलीय सचिन मैदान में उतरे थे।

    बसपा समेत पांच प्रत्याशियों की जमानत जब्त

    शनिवार को परिणाम के बाद बसपा समेत पांच प्रत्याशियों की शर्मनाक हार हुई तो जमानत भी नहीं बच सकी। वैसे भी करहल विधानसभा क्षेत्र के अब तक हुए चुनाव में आज तक कोई निर्दलीय चुनाव जीतने की छोड़िए, जमानत भी नहीं बचा सका है। अब एक बार फिर से यह परिणाम मैनपुरी के इतिहास से जुड़ गया है।

    इस बार के चुनाव दो निर्दलियों के अलावा दो क्षेत्रीय दल और राष्ट्रीय दल के तीन प्रत्याशी मैदान में थे। चुनाव प्रचार के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी कहीं नजर भी नहीं आए। मतदान के बाद हुई मतगणना के दौरान पूरे राउंड के बाद यह सभी प्रत्याशी 12089 वोट पा सके। वैसे इनमें से किसी प्रत्याशी की जमानत नहीं बच सकी।

    32 राउंड की हुई मतगणना

    32 राउंड की मतगणना के बाद जारी किए परिणाम में बसपा प्रत्याशी अवनीश कुमार शाक्य 8409 मत ले सके, जबकि आजाद समाज पार्टी कांशीराम केे प्रत्याशी प्रदीप को 2499, सर्व समाज पार्टी के सुनील कुमार मिश्रा को 285, सर्व जन सुखाय के विवेक को 594 और निर्दलीय सचिन को 273 वोट मिल सके।

    चुनाव कार्यालय के तत्कालीन सहायक चुनाव अधिकारी सुनील मिश्रा के अनुसार, जब कोई उम्मीदवार सीट पर पड़े कुल वोटों का 1/6 यानी 16.66 प्रतिशत वोट हासिल नहीं कर पाता तो उसकी जमानत जब्त कर ली जाती है। करहल उप चुनाव में इस बार 206734 मत डाले गए थे, इस तरह पांच प्रत्याशी जमानत नहीं बचा सके हैं।

    प्रत्याशी मिले वोट
    तेज प्रताप सिंह 104304
    अनुजेश प्रताप सिंह 89579
    अवनीश कुमार 8409
    सचिन 273
    सुनील कुमार 285
    प्रदीप 2499
    विवेक 594
    नोटा 791
    कुल पड़े वोट 206734
    कुल वोटर 382378

    इसे भी पढ़ें: यूपी में मतगणना के बीच DGP प्रशांत कुमार से क्यों मिले सीएम योगी? अखिलेश-मायावती के साथ हो गया बड़ा खेला!

    इसे भी पढ़ें: UP ByElection Result: योगी की 'नाक' या सपा की 'साख', यहां पढ़ें यूपी की सभी सीटों का रिजल्ट; पूरी लिस्ट