दोस्ती, प्यार और फिर मुलाकात के लिए 999 KM चली आई युवती; प्रेमी से मिलने पहुंची तो ढाबा से पुलिस ने पकड़ा
मैनपुरी में इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद एक युवती रांची से अपने प्रेमी से मिलने आई। पुलिस ने उन्हें एक ढाबे से पकड़ा। युवती ने बताया कि इंस्टाग्राम पर उनकी दोस्ती हुई थी। पुलिस ने युवती के परिवार को सूचित किया और मामले की जांच कर रही है। इस मामले में एक प्रधान पुत्र का नाम भी सामने आया है।

जागरण टीम, मैनपुरी। इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद हुआ प्यार परवान चढ़ा तो रांची झारखंड की रहने वाली युवती प्रेमी से मिलने गुरुवार को क्षेत्र के गांव नवाटेढ़ा पहुंच गई। रात में दोनों एक ढाबे में पहुंचे। जहां से पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पुलिस ने युवती के स्वजन को मामले की जानकारी दी। प्रकरण में एक प्रधान पुत्र का भी नाम सामने आ रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस ने युवती और युवक को एक ढाबे से पकड़ा, स्वजन को दी जानकारी
आजकल इंटरनेट मीडिया के माध्यम से शुरू हो रही प्रेम कहानी हर सीमा पार कर रही है। जिससे प्रेमी और उसकी प्रेमिका मुसीबत में पड़ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला गुरुवार की रात क्षेत्र के नवाटेढ़ा से सामने आया है। यहां पुलिस ने सूचना मिलने के बाद नवाटेढ़ा करहल मार्ग स्थित एक ढाबे से झारखंड के रांची की रहने वाली एक युवती और नवाटेढ़ा निवासी युवक को हिरासत में ले लिया।
दोनों को थाने लाया गया। जहां पूछताछ की गई तो युवती ने बताया कि इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी उक्त युवक से दोस्ती हुई। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों आपस में फोन पर बातें करने लगे। प्रेमी ने मिलने की जिद की तो वह रांची से भागकर नवाटेढ़ा आ गई।
रांची से बुलाने में एक नाम आया सामने
पकड़े गए युवक ने अपना नाम राजू बताया है। जानकारी करने पर युवती को रांची से बुलाने में एक प्रधान पुत्र का नाम भी सामने आ रहा है। हालांकि पुलिस द्वारा मामले की अभी जांच की जा रही है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। युवती से जानकारी करने के बाद पुलिस ने उसके स्वजन को जानकारी दे दी है। अब पुलिस युवती के स्वजन के आने का इंतजार कर रही है।
बरनाहल प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस प्रकरण की गहनता से जांच कर रही है। युवती के स्वजन को जानकारी दे दी गई है। मामले में आ रहा प्रधान पुत्र का नाम संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। युवती के स्वजन के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।