Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP Police: 60 हजार सिपाहियों को हाईटेक पुलिसिंग का प्रशिक्षण, एसपी गणेश प्रसाद साहा ने देखीं तैयारियां

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Wed, 21 May 2025 02:30 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश में नए भर्ती हुए 60 हजार सिपाहियों को हाईटेक पुलिसिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। मैनपुरी पुलिस लाइन में 872 रंगरूट आरक्षियों को प्रशिक्षण मिलेगा जिसमें साइबर अपराध मनोविज्ञान और जनता के साथ व्यवहार जैसे विषय शामिल हैं। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने पुलिस लाइन का निरीक्षण कर आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को उचित निर्देश दिए।

    Hero Image
    नए रंगरूटों को पुलिस लाइन में दिया जाएगा हाईटेक पुलिसिंग का प्रशिक्षण

    जागरण संवाददाता, मैनपुरी। प्रदेश में हाल ही में 60 हजार सिपाही भर्ती किए गए हैं। इन नए रंगरूटों को हाईटेक पुलिसिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी। नौ माह के प्रशिक्षण में खास बात यह है कि इस बार रंगरूटों को क्राइम सीन पर पहुंचने के बाद वहां से साक्ष्य संकलन आदि के बारे में पढ़ाए जाने के साथ ही पुलिस हेडक्वार्टर की ओर से बनवाए गए वीडियो भी उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि वह बेहतर तरीके से इसे सीख सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी देहात राहुल मिठास ने बताया कि जिले की पुलिस लाइन में इस बार प्रदेश के विभिन्न जिलों से पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में चयनित होने वाले 872 रंगरूट आरक्षी की ट्रेनिंग लेंगे। 17 जून से जेटीसी (जाइनिंग ट्रेनिंग कोर्स) और 21 जुलाई से आरटीसी (रिजर्व ट्रेनिंग कोर्स) शुरू होगी। जेटीसी के बैच में 372 पुरुष और 94 महिलाएं हैं। वहीं, आरटीसी में 400 पुरुष शामिल हैं। इस बार ट्रेनिंग का प्रारूप बेहद हाईटेक रखा गया है।

    सिपाहियों को साइबर अपराध पर काम, मनोविज्ञान, जनता के साथ व्यवहार आदि का पाठ पढ़ाया जाएगा। इसके अलावा सोशल मीडिया के दौर में पुलिस के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल की हदों के बारे में डीजीपी स्तर से जारी आदेश को शब्द व शब्द पढ़ाया जाएगा।

    एसपी ने किया पुलिस लाइन का दौरान, तैयारियों को परखा

    मंगलवार को एसपी गणेश प्रसाद साहा ने रिजर्व पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। आरआई को आदेश दिया कि जिले में शुरू होने वाली जेटीसी/आरटीसी के लिए आने वाले रिक्रूट आरक्षियों के ठहरने के लिए बेहतरीन मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों।

    एसपी ने स्वयं बैरक, मैस, पेयजल व्यवस्था, शौचालयों और विद्युत आपूर्ति का बारीकी से निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों को इन्हें उच्च स्तर पर बनाए रखने के निर्देश दिए। इस दौरान एसपी सिटी अरुण कुमार, सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।