Holi 2025: यूपी के किसानों के लिए खुशखबरी! होली से पहले खाते में आएंगे 1 करोड़
बौद्ध सर्किट के लिए जमीन देने वाले 23 किसानों को होली से पहले मुआवजा मिलने की संभावना बढ़ गई है । जसराजपुर गांव में तीन हेक्टेयर जमीन की रजिस्ट्री पूरी होने के बाद प्रशासन ने मुआवजा देने की प्रक्रिया तेज कर दी है । किसानों को लगभग एक करोड़ रुपये मिलेंगे। रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी जा चुकी है ।

जागरण संवाददाता, भोगांव (मैनपुरी)। बौद्ध सर्किट के लिए जमीन प्रशासन के नाम करने वाले काश्तकारों को मुआवजा राशि होली से पहले मिलने की संभावना बढ़ गई है। रजिस्ट्री प्रक्रिया के बाद मुआवजा राशि किसानों के खातों में भेजने के लिए प्रशासनिक कार्यवाही तेज हो गई है। 23 किसानों को प्रशासन को मुआवजा राशि देनी है।
पर्यटन विभाग द्वारा गांव जसराजपुर में बौद्ध सर्किट के विकास के लिए चिन्हित तीन हेक्टेयर जमीन से संबंधित किसानों से रजिस्ट्री प्रक्रिया शुरू कराई गई थी। पर्यटन विभाग के उप निदेशक लखनऊ कल्याण सिंह यादव की मौजूदगी में तीन दिनों में 23 काश्तकारों ने अपनी जमीन प्रशासन के नाम कर दी।
अब इन सभी को प्रशासन द्वारा मुआवजा राशि मिलने का इंतजार है। विभागीय औपचारिकताएं पूरी करने के बाद तहसील प्रशासन ने मुआवजे के लिए रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी है। 23 किसानों से एक हेक्टेयर जमीन पर्यटन विभाग के नाम कराई जा चुकी है।
खाते में आएंगे एक करोड़
इन किसानों को लगभग एक करोड़ की राशि का भुगतान प्रशासन को करना है। एक सप्ताह बाद भी भुगतान न होने से परेशान किसान राजस्व अधिकारियों के यहां चक्कर लगा रहे हैं। किसानों को होली से पहले मुआवजा राशि उपलब्ध कराने के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है।
शनिवार और रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। एडीएम रामजी मिश्र ने बताया कि होली से पहले सभी काश्तकारों को मुआवजा राशि देने का प्रयास किया जा रहा है। जरूरी कार्रवाई पूरी होते ही काश्तकारों के बैंक खातों में धनराशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।
किसान की गोली मारकर हत्या करने वाला गिरफ्तार
वहीं दूसरी ओर, गांव रनवारी में शनिवार सुबह दिनदहाड़े गोली मारकर किसान की हत्या करने वाले को पुलिस ने गोवर्धन चौराहे पुल के नीचे से गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही से तमंचा बरामद हुआ है। छाता के गांव रनवारी निवासी भरतपाल उर्फ पप्पू की शनिवार सुबह गांव के ही कुमरपाल सिंह ने खेत में गोली मारकर हत्या कर दी थी।
थाना प्रभारी विनोद बाबू मिश्र ने बताया, रविवार सुबह हत्या के आरोपित कुमरपाल को गोवर्धन चौराहा पुल के नीचे से गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर उस तमंचे को भी बरामद कर लिया है, जिससे भरतपाल की हत्या की गई थी।
कुमरपाल और भरतपाल आपस में दोस्त थे। भरतपाल शक करता था कि कुमरपाल उसकी पत्नी से बातचीत करता है व मिलता भी है। इसी को लेकर वह अपनी पत्नी को भी ताने मारता था। भरतपाल नशे का आदि था। विरोध करने पर बड़े भाई से झगड़ा होता था।
भरतपाल खेती को छोड़कर कुछ समय पूर्व अपनी बहन के यहां कोसीकलां में नौकरी करने चला गया था। उसके चारों बच्चे बड़े भाई कल्लू पहलवान के पास रहते थे। घर में शादी होने के कारण वह गांव में आया था। शनिवार सुबह खेतों पर पानी देखने को गया था। तभी कुमरपाल के आने पर कहासुनी हो गई।
कुमारपाल ने तमंचे से दो गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। छाता थाना प्रभारी ने बताया, पूछताछ में आरोपित कहा कि पत्नी पर शक को लेकर भरतपाल गाली-गलौच करता था। इसी के चलते वह आवेश में आ गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।