मैनपुरी में गैस टैंकर ने स्कूटी सवार पिता-पुत्र को रौंदा, दोनों की मौके पर मौत, ससुराल से लौटते समय हुई घटना
मैनपुरी में एक दुखद घटना में गैस टैंकर ने स्कूटी सवार पिता-पुत्र को रौंद दिया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। रंजीत राठौर और उनके 11 वर्षीय बेटे ऋषभ ससुराल से लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और टैंकर चालक की तलाश जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, मैनपुरी। भोगांव क्षेत्र में ससुराल से लौटते समय स्कूटी सवार पिता पुत्र को नेशनल हाईवे पर गुरुवार सुबह पीछे से आए अनियंत्रित गैस टैंकर ने रौंद दिया। जिससे दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
घटना के बाद चालक टैंकर लेकर फरार हो गया। हादसे से वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए। स्वजन की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने टैंकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
मैनपुरी नगर के मुहल्ला चौथियाना निवासी 36 वर्षीय रंजीत राठौर बुधवार की शाम अपने 11 वर्षीय पुत्र ऋषभ के साथ बेवर क्षेत्र में स्थित अपनी ससुराल गए थे। जहां से पिता-पुत्र स्कूटी द्वारा गुरुवार सुबह साढ़े छह बजे के करीब वापस लौटकर आ रहे थे।
जब स्कूटी भोगांव क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर अरमसराय के निकट पहुंची तो ऋषभ को लघुशंका आई, जिस पर रंजीत ने सड़क किनारे स्कूटी रोक दी। तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रहे अनियंत्रित गैस टैंकर ने स्कूटी को रौंद दिया।
हादसे में टैंकर की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इस बीच चालक टैंकर लेकर फरार हो गया। हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना पर भोगांव प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार पांडेय पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर स्वजन को घटना की जानकारी दी। स्वजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए।
मृतक के भाई संतोष सिंह राठौर ने पुलिस को घटना की तहरीर दी है। इस संबंध में भोगांव प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस टक्कर मारने वाले टैंकर चालक की तलाश कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।