हाईस्कूल फेल है सेना-पुलिस में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला शातिर, वर्दी पहनकर बनाता था VIDEO; ऐसे बनाता था शिकार
मैनपुरी पुलिस ने हाईस्कूल फेल अरविंद पांडेय को गिरफ्तार किया है जो सेना और पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था। वह खुद को सेना का कैप्टन बताकर युवाओं को अपने जाल में फंसाता था। उसने भारतीय पुलिस प्रोटेक्शन फोर्स के नाम से प्रशिक्षण केंद्र खोलकर लाखों रुपये वसूले। वर्दी पहनकर वीडियो बनाता और सेलेब्रिटी को सुरक्षा देने का दावा करता था।

जागरण संवाददाता, मैनपुरी। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया ठगी कांड का मुख्य आरोपित अरविंद पांडेय हाईस्कूल फेल है लेकिन इसका दिमाग बहुत शातिराना है। यह इंटरनेट पर प्रसारित वीडियो में खुद को सेना में कैप्टन के पद से रिटायर्ड बताता था।
इसने कुछ साल में ही पूरे देश में अपना नेटवर्क खड़ा कर लिया था। एजेंट के माध्यम से देश भर के युवाओं को ठगी करता था।अरविंद पांडेय मूल रूप से थाना कुर्रा के गांव राजपुर द्वारिकापुर का रहने वाला है। हाल निवासी मुहल्ला गाड़ीवान कोतवाली मैनपुरी और फरीदाबाद है।
पुलिस जांच में पता चला है कि वर्ष 2011 में इसने शिकाेहाबाद निवासी निशा यादव नाम की युवती से लव मैरिज की थी। यह महिला फरीदाबाद में रह रही है।
अरविंद पांडेय ने किशनी चौराहा स्थित समान रोड पर भारतीय पुलिस प्रोटेक्शन फोर्स के नाम से प्रशिक्षण केंद्र खोला था। इसमें यह युवाओं से लाखों रुपये लेकर पुलिस व सेना में भर्ती होने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण देने का दावा करता था। युवाओं को लुभाने के लिए यह यूट्यूब पर वीडियो बना था।
इन वीडियो में यह सेना की वर्दी, स्टार और बैज लगाए हुए दिखता था। खुद के नाम के आगे डाक्टर टाइटल लिखता था। ताकि आसानी से लोगों को प्रभावित कर सके।
अपने प्रशिक्षण केंद्र पर तीन से चार माह का प्रशिक्षण देने के बाद प्रत्येक युवक को सिक्योरिटी कंपनी में 14800 रुपये वेतन पर नौकरी लगवाने का आश्वासन भी देता था।
सेलेब्रिटी को सुरक्षा मुहैया कराने का करता था दावा
पुलिस जांच में सामने आया है कि अरविंद पांडेय लोगाें पर अपना प्रभाव जमाने के लिए कहता था कि वह कपिल शर्मा जैसे कामेडियन सहित अन्य कई सेलेब्रिटी को सुरक्षा गार्ड मुहैया कराता है। फरार आरोपित प्रकाश इस पूरे नेटवर्क में कोषाध्यक्ष की भूमिका निभाता था। यह फिलहाल फरार चल रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।