Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैनपुरी में चार रेलवे स्टेशनों को मिलेंगे नए भवन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 06 Oct 2018 10:19 PM (IST)

    शिकोहाबाद-फर्रूखाबाद रेल रूट के चार स्टेशनों के कायाकल्प की प्रक्रिया गति पकड़ गई है। मोटा, नीमकरोरी, भोगांव व कोसमा स्टेशन के नए भवन का काम चार महीने में पूरा कर लिया जाएगा। काम पूरा होने के बाद इन स्टेशनों पर सिग्नल सिस्टम को आधुनिक बनाया जाएगा।

    मैनपुरी में चार रेलवे स्टेशनों को मिलेंगे नए भवन

    संसू, भोगांव (मैनपुरी) : 104 किमी लंबे शिकोहाबाद-फर्रूखाबाद रेल रूट के चार स्टेशनों के कायाकल्प की प्रक्रिया गति पकड़ रही है। मोटा, नीमकरोरी, भोगांव व कोसमा स्टेशन के नए भवन का काम चार महीने में पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद इन स्टेशनों पर सिग्नल सिस्टम को आधुनिक बनाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस रेल खंड के चार स्टेशनों पर नए भवन बनाने के लिए धनराशि स्वीकृत होने के बाद काम शुरू हुआ था। नए भवन बनाने के साथ ही टिकट काउंटर, यात्री प्रतीक्षालय, सिग्नल सिस्टम ऑपरे¨टग रूम आदि के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके बाद नए भवन में काम शुरू करा दिया जाएगा। इस पर तकरीबन 240 करोड़ की धनराशि खर्च होगी।

    रेलवे के अवर अभियंता, निर्माण फिरोजाबाद खंड महेश चंद्र व स्टेशन अधीक्षक आरएस चित्तौड़ ने बताया कि चारों स्टेशनों पर काम को तय समय सीमा में पूरा कराया जाएगा। काम पूरा होने के बाद सिग्नल सिस्टम को अपग्रेड करने के लिए आधुनिक तकनीक की मशीनें लगाई जाएंगी।