Mainpuri News: झोलाछाप के इलाज से किसान की मौत, नाराज स्वजन ने लगाया जाम, गैर इरादतन हत्या का केस हुआ दर्ज
Mainpuri News झोलाछाप का इलाज मौत बांट रहा है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग इन पर एक्शन नहीं ले पा रहा है। चंद रोज अभियान चलाकर छुट्टी कर ली जाती है। मैनपुरी में फिर से झोलाछाप के इलाज ने एक की जान ले ली।

मैनपुरी, जागरण संवाददाता। डायरिया से पीड़ित किसान की झोलाछाप के इलाज से मौत हो गई। नाराज स्वजन ने शव को रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ने समझा बुझाकर जाम खुलवाया। झोलाछाप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
डायरिया से परेशान थे किसान रावेंद्र
थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव मलिखानपुर निवासी किसान रावेंद्र सिंह चौहान डायरिया से पीड़ित हो गए थे। मंगलवार शाम वे अपनी पत्नी और पुत्री के साथ गांव संजापुर में झोलाछाप विनय शाक्य के पास इलाज के लिए पहुंचे। झोलाछाप ने इंजेक्शन लगाया तो रावेंद्र की हालत बिगड़ गई। वे अचेत हो गए। झोलाछाप खुद ही उन्हें इलाज के लिए अपनी कार से जिला अस्पताल ले गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
झोलाछाप ने नहीं दी मौत की जानकारी
आरोप है कि झोलाछाप ने स्वजन को रावेंद्र सिंह की मौत की जानकारी नहीं दी। उसने रावेंद्र की पत्नी और पुत्री को बताया कि रावेंद्र सिंह दवाई के असर के कारण अचेत है। कुछ देर में उन्हें होश आ जाएगा। यह कहकर रावेंद्र के शव को कार से उनके घर पहुंचा दिया और भाग गया। अन्य स्वजन देखते ही समझ गए कि रावेंद्र की मृत्यु हाे चुकी है। नाराज स्वजन ने रात करीब एक बजे मैनपुरी-कुसमरा मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई। समझा बुझाकर और कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया गया।
एसओ एलाऊ आदित्य कुमार खोखर ने बताया कि घटना की प्राथमिकी गैर इरादतन हत्या के आरोप में दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर मौत का सही कारण पता चल सकेगा, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।