फेसबुक पर दोस्ती के बाद बनाए शारीरिक संबंध, अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर रहा युवक; मैनपुरी पुलिस से शिकायत
मैनपुरी में फेसबुक पर दोस्ती के बाद एक महिला को ब्लैकमेल किया गया। आरोपी ने अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़िता ने विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। यह घटना डिजिटल दोस्ती के खतरों को उजागर करती है और सोशल मीडिया के दुरुपयोग को दर्शाती है।

जागरण टीम, मैनपुरी। फेसबुक पर दोस्ती होने के बाद आरोपित ने प्रेम जाल में फंसाकर महिला से शारीरिक संबंध बनाकर चुपके से अश्लील वीडियो बनाकर फोटो खींच ली। घटना के आठ साल बाद आरोपित फोटो और वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर महिला को बदनाम करना शुरू कर दिया। ऐसा करने से मना करने पर आरोपित और उसके भाई ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
अश्लील फोटो, वीडियो इंटरनेट मीडिया पर किए प्रसारित
कस्बा के एक मोहल्ला निवासी एक महिला ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें बताया कि आठ साल पहले फेसबुक पर उनकी दोस्ती नगला सेवा निवासी विपिन यादव से हुई थी। फेसबुक पर चैट के बाद एक दूसरे ने मोबाइल नंबर लेकर बातचीत शुरू कर दी। इस बीच उसने कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए। तभी उसने अश्लील फोटो खींचकर वीडियो भी बना लिए। इसके बाद महिला ने उससे दोस्ती तोड़ दी।
विरोध करने पर आरोपित और उसके भाई ने दी जान से मारने की धमकी
घटना के आठ साल बाद आरोपित विपिन यादव ने अब इंस्टाग्राम आईडी पर अश्लील फोटो और वीडियो प्रसारित करना शुरू कर दिया। जब उन्होंने अश्लील फोटो और वीडियो प्रसारित न करने की बात कही तो आरोपित और उसके भाई नितिन यादव द्वारा जान से मारने की धमकी दी जाने लगी। बदनामी के डर से वह सहमी हुई हैं। पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी के आधार पर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
इस संबंध में इंस्पेक्टर करहल महाराज सिंह भाटी ने बताया कि पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।