Mainpuri By Election 2022: समोसा 10 में और चाय सात रुपये में, चुनाव खर्च हुआ तय, यहां देखें लिस्ट
Mainpuri By Election 2022चुनाव खर्चे व्यय समिति द्वारा निर्धारित दराें से अनुमन्य होगें डीईओ। व्यय लेखा निर्धारण के लिए गठित कमेटी द्वारा प्रस्तुत दराें को स्वीकृत किया गया। लाउडस्पीकर समेत अन्य सामानों की लिस्ट भी तय की गयी।

मैनपुरी, जागरण टीम। लोकसभा उप चुनाव के लिए प्रशासन ने बाजार दर से इस्तेमाल होनी वाली सामग्री की दर तय कर दी हैं। एक समोसा 10 में और चाय सात रुपये में जुड़ेगी। इसके अलावा लाउडस्पीकर आदि की दर भी तय की गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने बताया कि व्यय लेखा निर्धारण के लिए गठित कमेटी द्वारा प्रस्तुत दराें को स्वीकृत किया गया है।
यहां से नोट करें हर सामान की रेट लिस्ट
एम्पलिफायर और माइक्रोफोन सहित लाउडस्पीकर का भाड़ा 700 रुपये प्रतिदिन, पोडियम पंडाल का निर्माण (4.5 व्यक्तियो के लिए मानक आकार) पांच रुपये प्रति वर्गफुट, ट्यूबलाइट 20 रुपये प्रतिदिन, एलईडी बल्व पांच रुपये प्रतिदिन, हैलोजन 50 रुपये प्रतिदिन, जनरेटर 5, 7.5 केवीए डीजल रहित 500, 750 रुपये प्रतिदिन, कपड़ा बैनर कच्चा छह वाई तीन मीटर 300 रुपये प्रति नग, कपड़े का बैनर पक्का छह वाई तीन मीटर 450 रुपये. प्रति नग, कपड़े का झंडा 50 रुपये प्रति नग, पाम साइज पेपर झंडी (झालर) पांच रुपये प्रति मीटर, रंगीन पम्पलेट 1/4 (हैंडबिल) 1500 रुपये प्रति हजार के हिसाब से खर्च में जुड़ेगा। उन्होंने बताया कि वीडियो कैसेट 110 रुपये प्रतिनग, वीडियो कैमरा बिना कैसेट 400 रुपये प्रतिदिन, आडियो कैसेट 80 रुपये प्रति नग, गेट तोरण द्वार का निर्माण 5000 रुपया प्रति गेट, टाटा सूमो, बुलेरो, टीयूबी 300, टवेरा, अर्मडा बिना डीजन 950 रुपये प्रतिदिन, टोयटा, क्लासिस, महेन्द्रा जाइलो, ब्रीजा, सियाज, क्रेटा, हाेंडा सिटी, वरना बिना डीजल 1500 रुपये प्रतिदिन, पजेरो, फार्चूनर, आडी, मर्सिडीज, बीएमडब्लू, टुसान बिना डीजल 3500 रुपये, टोयटा, इनोवा, एक्सक्यूवी 500, डस्टर, स्र्कोपियाें, बिना डीजल 2000 रुपये, होंडा, मोबिलियो, मारूति अर्टिगा, स्विफ्ट डिजाइर बिना डीजल 1500 रुपये प्रतिदिन, मारूति वैन, ईको, जीप बिना डीजल 800 रुपये , थ्रीहवीलर बिना डीजल 700 रुपये, साइकिल, ई-रिक्शा 600 रुपये प्रतिदिन तय किया गया है।
डीईओ ने बताया कि कुर्सी 10 रुपये प्रति नग, डीलक्स कुर्सी, फर्श 20 रुपये, सोफा मय कवर तीन सीट 50 रुपये., मेज 30 रुपये, गद्दा 15 रुपये., रजाई 20 रुपये., चादर 10 रुपये., प्लास्टिक तिरपाल 15वाई 15 साठ रुपये , हरी कार्पेट 5 वाई 30 फीट 100 प्रति नग प्रतिदिन, टंकी 30 रुपये, बाल्टी 10 रुपये., जग सात रुपये, तखत 40 रुपये., गमछा 90 रुपये प्रति नग, टोपी 15 रुपये प्रति नग, भगोना 25 रुपये, भट्टी, कढ़ाई 50- 50 रुपये, प्रतिनग प्रतिदिन, ढोल -नगाड़ा दो व्यक्ति ढोल सहित 1500 रुपये प्रतिदिन, लंच पैकेट 60 रुपये प्रति पैकेड, चाय सात रुपये, समौसा 10 रुपये प्रतिनग, फूल माला 25 रुपये प्रतिनग, लड्डू देशी घी 400 रुपये प्रति किलो, पानी की बोतल छोटी सात प्रतिनग, पानी की बोतल बड़ी 20 रुपये प्रति नग, भोजन थाली सामान्य 100 रुपये तय किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।