सड़क पर बस, अतिक्रमण का शिकार स्टैंड
बेवर संवाद सूत्र कस्बा के बस स्टैंड पर मनमानी का खेल चल रहा है। स्टैंड के अंदर अतिक्रमण
बेवर, संवाद सूत्र: कस्बा के बस स्टैंड पर मनमानी का खेल चल रहा है। स्टैंड के अंदर अतिक्रमण कर अस्थाई दुकानें लग रही हैं। जबकि बसों को स्टैंड के बाहर सड़क पर खड़ा किया जाता है। इससे दिनभर यातायात बाधित रहता है।
कस्बा में बसों के संचालन के लिए बस स्टैंड बना हुआ है। बसों के प्रवेश और निकासी के लिए परिसर में दो गेट बनाए गए थे। करीब सात साल पहले इस स्टैंड का जीर्णोद्धार कराया गया था। बसों को खड़ा कराने के लिए स्थान निर्धारित कर दिया, लेकिन परिवहन निगम की बसें बस स्टैंड के अंदर ही नहीं जातीं। स्टैंड परिसर के चारों ओर अस्थाई अतिक्रमण का बोलबाला है। बसों को स्टैंड के बाहर सिंगल लेन रोड पर खड़ा कर सवारियां भरी जाती हैं। इनके साथ प्राइवेट बसें भी इसी सड़क पर खड़ी रहती हैं। इससे दिन भर जाम के हालात बने रहते हैं। स्थानीय लोग कई बार अधिकारियों से इस संबंध में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्या का निदान नहीं हुआ।
मामले में एआरएम अपराजित श्रीवास्तव का कहना है कि अतिक्रमण हटवाने को उच्चाधिकारियों को लिखा गया है। सर्कुलर जारी कर निर्देश दिया गया है कि समस्त चालक बसें निर्धारित स्थान पर ही खड़ी कर सवारियां बिठाएं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।