Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UPPCL: बड़े एक्शन की तैयारी में बिजली विभाग, उखाड़े जाएंगे इन लोगों के घरों के मीटर

    Updated: Mon, 21 Apr 2025 06:02 PM (IST)

    मैनपुरी में बिजली विभाग ने 20 हजार रुपये से अधिक के बकाएदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का फैसला किया है। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) ने मीटर उखाड़ने के आदेश दिए हैं। उपभोक्ताओं को अंतिम चेतावनी दी जा रही है जिसके बाद भुगतान न करने पर कनेक्शन काटे जाएंगे। अधीक्षण अभियंता रवि प्रताप ने डिस्कनेक्शन टीम के गठन की जानकारी दी।

    Hero Image
    20 हजार रुपये से ऊपर वाले बकाएदारों के उखाड़े जाएंगे मीटर

    जागरण संवाददाता, मैनपुरी। बकाएदारों के विरुद्ध अब शासन ने भी कार्रवाई की तैयारी कर ली है। प्रबंध निदेशक दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) कार्यालय द्वारा 20 हजार रुपये से ऊपर के बकाएदारों के मीटर उखाड़ने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय स्तर पर कार्रवाई के लिए टीमों का गठन किया जा रहा है। बिजली का उपभोग करने के बाद धनराशि भुगतान करने में उपभोक्ता रुचि नहीं ले रहे हैं। एक लाख से ज्यादा उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन पर 50 हजार रुपये या फिर इससे ज्यादा की राशि बकाया है। बार-बार कहने के बावजूद इनके स्तर से कोई गंभीरता नहीं दिखाई जाती है। गर्मी में बढ़ती खपत को देखते हुए अब शासन ने ऐसे बकाएदारों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

    अधीक्षण अभियंता रवि प्रताप का कहना है कि स्थानीय स्तर पर तीनों वितरण खंड के लिए अलग-अलग डिस्कनेक्शन टीम गठित की जाएंगी। ये टीम अधिशासी अभियंता के निर्देशानुसार कार्य करेंगी। सभी बकाएदारों को अंतिम अवसर दिया जाएगा। यदि फिर भी धनराशि जमा नहीं करते हैं तो कनेक्शन काटने के साथ उनके मीटर उखाड़ लिए जाएंगे।

    लापरवाही मिली तो समाप्त होगी सेवा

    टेबल और स्टोर बिलिंग करने वाले रीडर की सेवाएं समाप्त होंगी। पूर्व में डिस्कनेक्शन के बावजूद यदि बिजली का उपयोग पकड़ा जाता है तो बिजली चोरी कराने के मामले में संविदाकर्मी की सेवा भी समाप्त कर दी जाएगी।

    ये है जिले की स्थिति

    • 1784 उपभोक्ता वितरण खंड प्रथम में हैं, जिन पर 10 हजार से 50 हजार रुपये तक का बकाया है।
    • 40281 उपभोक्ता वितरण खंड द्वितीय में शामिल हैं।
    • 39139 उपभोक्ता वितरण खंड तृतीय में शामिल हैं।

    रवि प्रताप, अधीक्षण अभियंता ने बताया

    डिस्कनेक्शन टीम का गठन किया जा रहा है। निरंतर अभियान संचालित कर बकाएदारों के घर संपर्क किया जाएगा। भुगतान न करने वालों के मीटर उखाड़ लिए जाएंगे।