42.44 लाख पौधों से होगा धरा का श्रृंगार
नए साल में भी पर्यावरण संरक्षण को उम्मीदें परवान चढ़ेगी। वन विभाग समेत 23 अन्य विभाग धरा का हरियाली से श्रृंगार करने को जुटेंगे। हरियाली के लिए नए साल में जिले में 42.44 लाख पौधों को रोपने का लक्ष्य शासन ने दिया है। वन विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी हैं।

जासं, मैनपुरी: नए साल में भी पर्यावरण संरक्षण को उम्मीदें परवान चढ़ेगी। वन विभाग समेत 23 अन्य विभाग धरा का हरियाली से श्रृंगार करने को जुटेंगे। हरियाली के लिए नए साल में जिले में 42.44 लाख पौधों को रोपने का लक्ष्य शासन ने दिया है। वन विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी हैं।
पौधारोपण के इस बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए शासन ने विभागों को नए साल के लिए लक्ष्य भी पहले से तय कर दिए हैं। वन विभाग खुद 16.77 लाख पौधों को रोपेगा तो अन्य 23 विभाग 25.66 लाख पौधे लगाएंगे। वैसे, बीत चुके साल में भी जिले में 32 लाख से ज्यादा पौधे रोपे गए थे। इन रोपे गए पौधों की जिओ टैगिंग के बाद अब जिलास्तरीय अधिकारी मौके पर सत्यापन करने में भी जुटे हैं।
वन विभाग की तैयारी
शासन से बजट मिलने के बाद विभाग ने बीते माह 46.74 लाख पौध तैयार करने का काम शुरू किया है। पांच लाख रुपये से विभाग ने किशनी, करहल, मैनपुरी और भोगांव रेंज की 21 नर्सरी में थैलियों में बीजरोपण कर दिया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, 10.80 लाख पौध पूर्व से ही तैयार हैं। ये पौधे हो रहे तैयार
वन विभाग की नर्सरियों में शीशम, नीम, जामुन, अर्जुन, जंगल जलेबी, देसी बबूल समेत कई प्रजातियों के पौधे तैयार हो रहे हैं।
-
विभाग ने शासन से बजट आने के बाद 46.74 लाख पौधे तैयार कराने को नर्सरियों में बीज डाल दिया है, जबकि विभाग के पास 10.80 लाख पौधे पूर्व से ही तैयार हैं।
-एसएन मौर्य, प्रभागीय निदेशक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।