शादी के दो माह बाद ससुराल वालों ने मांगा दहेज, कार नहीं दी तो विवाहिता को घर से निकाला
मैनपुरी में एक विवाहिता ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि शादी के दो महीने बाद से ही ससुराल वाले टोयोटा कार की मांग कर रहे थे और मांग पूरी न होने पर उन्हें पीटा गया और जान से मारने की कोशिश की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, मैनपुरी। शादी के दो महीने बाद ही ससुरालियों ने विवाहिता को अतिरिक्त दहेज में टोयोटा कार की मांग को लेकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने कमरे में बंद करके पीटने के बाद जान से मारने का प्रयास किया। किसी तरह बचकर मायके पहुंची विवाहिता ने महिला थाने में शिकायत दी।
पुलिस ने आरोपित ससुरालियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दो माह बाद ही ससुराल वाले करने लगे डिमांड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।