Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के दो माह बाद ससुराल वालों ने मांगा दहेज, कार नहीं दी तो विवाहिता को घर से निकाला

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 05:21 PM (IST)

    मैनपुरी में एक विवाहिता ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि शादी के दो महीने बाद से ही ससुराल वाले टोयोटा कार की मांग कर रहे थे और मांग पूरी न होने पर उन्हें पीटा गया और जान से मारने की कोशिश की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    कार की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को घर से निकाला। जागरण

    जागरण संवाददाता, मैनपुरी। शादी के दो महीने बाद ही ससुरालियों ने विवाहिता को अतिरिक्त दहेज में टोयोटा कार की मांग को लेकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने कमरे में बंद करके पीटने के बाद जान से मारने का प्रयास किया। किसी तरह बचकर मायके पहुंची विवाहिता ने महिला थाने में शिकायत दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने आरोपित ससुरालियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुहल्ला वंशीगोहरा निवासी मधु प्रभाकर ने गुरुवार की शाम महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें बताया कि उनकी शादी 18 फरवरी 2023 को जालौन जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव कुंवरपुर निवासी आलोक कुमार के साथ हुई थी। पति आलोक कुमार कुरावली क्षेत्र के गांव हरीसिंहपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में शिक्षक के पद पर तैनात हैं।

    दो माह बाद ही ससुराल वाले करने लगे डिमांड

    शादी के दो माह बाद से ही पति और ससुरालियों ने अतिरिक्त दहेज में टोयोटा कार की मांग शुरू कर दी। मायके पक्ष द्वारा असमर्थता जताने पर पति और सास ने मारपीट शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर पति आलोक और सास गुड्डी देवी उर्फ कुसुम ने कमरे में बंद करके पीटा और जान से मारने का प्रयास कर उन्हें घर से निकाल दिया।

    पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। महिला थानाध्यक्ष हेमलता ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner