मैनपुरी में तेज रफ्तार डीसीएम का कहर... दवा लेने जा रहे बाइक सवारों को राैंदा, दंपती की मौत और बेटा हुआ घायल
मैनपुरी में बाईपास पर एक दर्दनाक हादसे में एक दंपती की मौत हो गई। एक तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवार दंपती को रौंद दिया जिसमें पति की मौके पर ही मौत हो ...और पढ़ें

संसू, जागरण. करहल/मैनपुरी। पुत्र के साथ बाइक द्वारा दवा लेने जा रहे दंपती को अनियंत्रित डीसीएम ने रौंद दिया। हादसे में पति की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि पत्नी और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान महिला ने भी दम तोड़ दिया। पुत्र की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद चालक डीसीएम छोड़कर फरार हो गया।
कुरावली थाना क्षेत्र के गांव सिरसा निवासी सदानंद सोमवार दोपहर 12 बजे के करीब बाइक द्वारा अपने पिता 50 वर्षीय शिवराज सिंह और 48 वर्षीय मां भगवती देवी को दवा दिलाने मेडिकल कालेज सैफई जा रहे थे। जब बाइक कस्बा करहल के किशनी रोड पर बाइपास चौराहे के निकट पहुंची। तभी वहां से गुजर रही तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में शिवराज सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि सदानंद और भगवती देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
पुत्र की हालत गंभीर, सैफई मेडिकल कॉलेज में चल रहा उपचार
सूचना पाकर करहल प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह भाटी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज सैफई भिजवाया और पोस्टमार्टम के लिए शव मोर्चरी पर रखवा दिया। इधर हादसे के बाद चालक डीसीएम छोड़कर फरार हो गया। मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान भगवती देवी की भी मृत्यु हो गई। जबकि सदानंद की हालत गंभीर होने पर उन्हें आइसीयू में भर्ती किया गया। पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में लेकर टक्कर मारने वाले चालक की तलाश शुरू कर दी है।
चालक डीसीएम छोड़कर हुआ फरार, पति की मौके पर ही हो गई थी मृत्यु
इस संबंध में करहल प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हादसे में दंपति की मृत्यु हो गई और उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल है। दोनों ही शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस टक्कर मारने वाले डीसीएम चालक की तलाश में जुटी है। मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।