भैंसरोली में किसानों का लाखों का आलू बेचकर कोल्ड स्टोरेज मालिक भागा, जांच में जुटी पुलिस
मैनपुरी के भोगांव में एक कोल्ड स्टोरेज संचालक किसानों का लाखों का आलू बेचकर फरार हो गया। भैंसरोली गांव स्थित सोनपाल कोल्ड स्टोरेज में किसानों ने आलू भंडारित किया था। संचालक के भागने की खबर से किसानों में हड़कंप मच गया और उन्होंने पुलिस से शिकायत की है। एसडीएम ने समाधान दिवस में किसानों की शिकायतें सुनीं और कार्रवाई का आश्वासन दिया।

संवाद सूत्र, भोगांव। क्षेत्र के गांव भैंसरोली में संचालित कोल्ड स्टोरेज का संचालक उसमें भंडारित लाखों रुपये का आलू बेचकर फरार हो गया। जानकारी होने पर किसानों के होश उड़ गए। पीड़ित किसानों ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
भोगांव क्षेत्र के गांव भैंसरोली के निकट मोटा रोड पर संचालित सोनपाल कोल्ड स्टोरेज में आसपास के गांव के किसान अपनी आलू की फसल को भंडारित करते थे। इस वर्ष भी किसानों ने आलू कोल्ड स्टोरेज में भंडारित किए थे। परंतु कोल्ड स्टोरेज का संचालक बिना बताए फरार हो गया। जब किसानों ने जानकारी की तो पता चला कि कोल्ड स्टोरेज स्वामी उसमें भंडारित लाखों रुपये की आलू की फसल को बेचकर भाग गया है।
ये खबर मिलते ही बड़ी संख्या में किसान शनिवार को कोल्ड स्टोरेज पहुंच गए। इस दौरान किसान आदित्य कुमार, अनुज वर्मा, देवेंद्र, सुरजीत, अमित कुमार, दीपेंद्र, शुभम ने बताया कि उन लोगो ने कोल्ड मे सैकड़ों कुंतल आलू भंडारण किया था। अब दो दिनो से कोल्ड स्टोरेज में ताला लटक रहा है। किसानों से पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
समाधान दिवस में एसडीएम ने सुनीं पीड़ितों की शिकायतें
शनिवार को तहसील करहल में डीएम अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस आयोजित होना था। परंतु विभागीय कार्यों के चलते उनके न पहुंचने पर एसडीएम प्रसून कश्यप ने पीड़ितों की शिकायतें सुनीं। इस दौरान प्राप्त हुईं 36 शिकायतों में से छह का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। इस मौके पर तहसीलदार कमलेश कुमार, थाना प्रभारी अनुज चौहान आदि मौजूद रहे। वहीं कुरावली तहसील में तहसीलदार अरविंद गौतम ने शिकायतें सुनकर उनका निस्तारण कराया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।