CM Yogi In Mainpuri: सीएम योगी ने दी मैनपुरी की जनता को 412 करोड़ की सौगात, सिंधिया परिवार को लेकर कही ये बात

CM Yogi In Mainpuri सीएम योगी ने मैनपुरी में दिवंगत केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की मूर्ति का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैनपुरी में चौराहा उनके नाम पर है और आज उनकी प्रतिमा की स्थापना करने का अवसर हमें मिला है।