35वीं पुण्यतिथि पर याद किए चौधरी नत्थू सिंह
करहल संसू। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के राजनीतिक गुरु चौधरी नत्थू सिंह यादव की 35वीं पुण्यतिथि पर नरसिंह यादव इंटर कालेज के समीप उनकी समाधि स्थल पर हवन पूजन के बाद श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
संसू, करहल : सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के राजनीतिक गुरु चौधरी नत्थू सिंह यादव की 35वीं पुण्यतिथि पर नरसिंह यादव इंटर कालेज के समीप उनकी समाधि स्थल पर हवन पूजन के बाद श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस मौके पर पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने कहा कि चौधरी नत्थू सिंह जसवंतनगर और करहल विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे। उन्होंने राजनीति को साधन नहीं बनाया। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री सुभाषचंद्र यादव, एमएलसी अरविद प्रताप यादव, विधायक सोवरन सिंह यादव सहित नगर के गणमान्य लोगों ने हवन में आहुति दी एवं श्रद्धांजलि अर्पित की ।
कार्यक्रम में सपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, महासचिव रामनारायण बाथम,नीरज यादव ,धीरज यादव, मेजर एनसी भटेले, समाजसेवी नितिन चतुर्वेदी, राजीव यादव, फुरकान अली, शैलेन्द्र यादव , रामदत्त पारस, डिम्पल यादव, प्रदीप पाल, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।