बुढ़वा मंगल पर मंदिरों में हुई हनुमान जी की पूजा
मैनपुरी जासं। बुढ़वा मंगल पर मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ किया। वहीं हवन भी हुए और फूल बंगला सजाए गए।

जासं, मैनपुरी: बुढ़वा मंगल पर मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ किया। वहीं हवन भी हुए और फूल बंगला सजाए गए।
मंगलवार को श्रद्धालुओं ने हनुमान जी के बूढ़े शरीर की पूजा की। इसे बुढ़वा मंगल के रूप में भी मनाया गया। सुबह से मंदिरों में श्रद्धा का भाव नजर आ रहा था। श्रद्धालुओं ने हनुमान जी की आराधना की तो सेवकों ने श्रृंगार किया। धार्मिक क्रियाएं भी हुईं। शाम को हनुमान जी के दशनों को मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई। इस दौरान भजन-कीर्तन का दौर भी चला। इस दौरान शहर के कचहरी रोड, सोतियाना और देवी रोड के अलावा आगरा बाइपास मंदिरों में श्रद्धा का अतिरेक बना रहा।
कुसमरा में हुआ भंडारा
संसू कुसमरा: कस्बा और क्षेत्र में बुढ़वा मंगल के दिन सदर बाजार सहित अन्य हनुमान मंदिर दिनभर जयकारों से गूंजते रहे। सुबह से शुरू हुए दर्शन व पूजन में भक्तों का आना- जाना बना रहा। चौकी के पास पुराना हनुमान मंदिर पर सुबह से ही भंडारा शुरू हो गया। रामलीला मैदान के पास हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड के पाठ के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। क्षेत्र में सभी मंदिरों पर हनुमान चालीसा का पाठ होता रहा। वहीं दोपहर से शाम तक भंडारे का आयोजन होता रहा।
करहल के गांव ककवाई स्थित राम जानकी मंदिर पर बुढ़वा मंगल के मौके हवन पूजन व संगीतमयी रामचरित मानस के पाठ का आयोजन किया गया। इस मौके पर केके दुबे, संतोष पांडेय, राकेश, भुवनेश दुबे मौजूद रहे।
किशनी के सिद्धपीठ हनुमान मंदिर पर भक्तों ने पहुंचकर पूजा की। इस दौरान कोरोना को लेकर पुलिस ने मंदिर परिसर पर मेला नहीं लगने दिया। इससे लोग और दुकानदार मायूस होकर लौट गए। पुलिस ने भक्तों को लाइन से दर्शन कराए। देर शाम तक दर्शन का क्रम जारी रहा। वहीं किशनी के सोहम आश्रम पर भक्तों द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर पर सुंदर कांड का पाठ हुआ। इस अवसर पर स्वामी नारायण स्वरुप, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा अनिल गुप्ता, जगन्नाथ गुप्ता मौजूद रहे।
बिना अनुमति लगा मेला, उमड़ी भीड़
संसू कुसमरा: बुढवा मंगल पर गोपाल आश्रम में इस बार मेला आयोजन के लिए प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी। इसके बाद भी मंगलवार को भीड़ उमड़ पड़ी। मौजूद पुलिस भी भीड़ के सामने असहाय नजर आई। लोगों ने मेले मे जमकर की खरीदारी। इस दौरान ज्यादा मास्क नहीं लगाए थे। मामले में किशनी थाना प्रभारी बेगराम कश्यप ने बताया कि कार्रवाई के लिए संबंधित चौकी पुलिस को निर्देशित किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।