Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह मंच परमात्मा का है… मीडिया कर्मियों के विरोध में दरांती लेकर पहुंचे भाेले बाबा के अनुयायी, पानी से धोया

    Updated: Wed, 03 Jul 2024 08:27 PM (IST)

    मैनपुरी में बुधवार शाम मीडियाकर्मी आश्रम के बाहर मैदान में बने मंच पर बैठकर विश्राम करने लगे तो आसपास के निवासी अनुयायी भड़क गए। अनुयायी हाथ में दरांती लेकर मौके पर पहुंचे और मीडिया कर्मियों को हटने को कहा। बाद में अनुयायियों ने पानी से मंच की धुलाई की। भोले बाबा के आश्रम में मौजूद होने की जानकारी पर बड़ी संख्या में मीडिया कर्मी मौके पर पहुंच गए थे।

    Hero Image
    हाथ में दरांती लेकर पहुंचे अनुयायियों की तस्वीर। वीडियो ग्रैब

    जागरण संवाददाता, मैनपुरी। हाथरस हादसे के बाद चर्चा में आए भोले बाबा के अनुयायी उनका बचाव करते नजर आ रहे हैं। मैनपुरी में बुधवार शाम मीडियाकर्मी आश्रम के बाहर मैदान में बने मंच पर बैठकर विश्राम करने लगे तो आसपास के निवासी अनुयायी भड़क गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधा दर्जन अनुयायी हाथ में दरांती लेकर मौके पर पहुंचे और मीडिया कर्मियों को हटने को कहा। बाद में अनुयायियों ने पानी से मंच की धुलाई की। 

    दरअसल, भोले बाबा के आश्रम में मौजूद होने की जानकारी पर बड़ी संख्या में मीडिया कर्मी मौके पर पहुंच गए थे। शाम तक मीडिया कर्मियों की भीड़ जुटी रही। इस दौरान कुछ मीडिया कर्मी आश्रम के सामने मैदान में बने मंच पर बैठकर विश्राम करने लगे। कुछ वहीं लेट गए।

     

    इस पर स्थानीय निवासी अनुयायी दरांती लेकर मौके पर पहुंच गए और मीडिया कर्मियों को मंच से हटने काे कहा। मीडिया कर्मियों ने वजह पूछी तो अनुयायियों ने कहा यह मंच परमात्मा का है। आप लोगों ने इस मंच पर बैठकर मेरे परमात्मा का अपमान किया है। 

    इस दौरान एक महिला मीडियाकर्मी ने अनुयायियों की इस हरकत का विरोध किया तो सभी वहां से चले गए। बाद में बाल्टियों में पानी लाकर मंच की धुलाई की। आश्रम के पास ही एक विद्यालय है, जिसमें अनुयायियों ने अपने आराम के लिए गद्दे बिछाए थे। कुछ मीडिया कर्मी इन गद्दों पर आराम करने लगे तो अनुयायियों ने गद्दों को भी हटा दिया।

    यह भी पढ़ें: Hathras Stampede: हाथरस कांड पर सामने आया ‘भोले बाबा’ का बयान, श्रद्धालुओं की मौत और भगदड़ को लेकर कह दी ये बात

    यह भी पढ़ें: पहले पी शराब फिर ऑन ड्यूटी मचाया हुड़दंग, लोगों ने वीडियो बनाकर किया वायरल; अधिकारी ने दिए जांच के आदेश