Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Mainpuri News: शादी का झांसा देकर युवती से चार साल तक बनाए शारीरिक संबंध, वीडियो वायरल करने की दे रहा धमकी

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 05:15 PM (IST)

    मैनपुरी के अजीतगंज में एक युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर चार साल तक शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। युवती के अनुसार युवक ने नौकरी लगने के बाद शादी करने का वादा किया था लेकिन सेना में भर्ती होने के बाद भी उसने शादी नहीं की। अब वह युवती को गाली-गलौज कर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है।

    Hero Image
    शादी का झांसा देकर युवती से चार साल तक बनाए शारीरिक संबंध

    जागरण संवाददाता, अजीतगंज। एक युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर करीब चार वर्ष तक शारीरिक संबंध बनाए। शादी की बार- बार कहने पर नौकरी लगने के बाद शादी करने की बात कही। सेना में नौकरी लगने के बाद भी युवक ने शादी नहीं की। अब उसके साथ गाली- गलौच करते हुए वीडियो प्रसारित करने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना किशनी क्षेत्र के एक गांव की युवती ने थाना एलाऊ पर तहरीर देते हुए बताया कि एलाऊ क्षेत्र के गांव गाड़ीबार निवासी प्रतीक यादव करीब चार वर्ष पूर्व मुझे एक रिश्तेदारी में मिला था। उसके बाद हम दोनों की मुलाकात होने लगी।

    हम दोनों में प्रेम संबंध हुए। उसने मुझसे शादी करने का झांसा देकर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसी दौरान उसने धोखे से मेरा अश्लील वीडियो भी बना लिया। कई बार शारीरिक संबंध बनाने मना करने पर वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर संबंध बनाए।

    जब मैंने शादी करने के लिए दबाव दिया तो कहा कि नौकरी लगने के बाद शादी करेंगे। उसकी भारतीय सेना में नौकरी लग गई तो भी उसने शादी नहीं की। वर्तमान में उसकी तैनाती हिमाचल प्रदेश में है।

    अब मैं जब भी शादी करने के लिए कहती हूं तो मेरे साथ गाली- गलौच करते हुए मेरे वीडियो प्रसारित करने की धमकी देता है। इससे मैं मानसिक रूप से काफी परेशान हूं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।