Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैसे ही पकड़े पैसे, एंटी करप्शन टीम ने कर लिया गिरफ्तार; तहसील में मची खलबली- लोग सोचने लगे ये क्या हुआ...

    Updated: Fri, 04 Oct 2024 05:39 PM (IST)

    आगरा की एंटी करप्शन टीम ने तहसील भोगांव में रिश्वत लेते एक निजी कर्मचारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी कर्मचारी बैनामाशुदा जमीन की दाखिल खारिज कराने के नाम पर रिश्वत की मांग रहा था। टीम की कार्रवाई से तहसील में खलबली मच गई। कर्मचारी को पांच हजार धनराशि लेते पकड़ा गया है। आरोपित कर्मचारी को टीम अपने साथ ले गई है।

    Hero Image
    पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते प्राइवेट बाबू गिरफ्तार - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, मैनपुरी। बैनामाशुदा जमीन की दाखिल खारिज कराने के नाम पर रिश्वत मांग रहे तहसील भोगांव के प्राइवेट कर्मचारी को भ्रष्टाचार निवारण संगठन आगरा की टीम ने शुक्रवार को रिश्वत की पांच हजार धनराशि लेते समय गिरफ्तार कर लिया। टीम की कार्रवाई से तहसील में खलबली मच गई। आरोपित कर्मचारी को टीम अपने साथ ले गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तहसील क्षेत्र के गांव गोशलपुर गहियर निवासी पिंकी मिश्रा ने 27 दिसंबर 2022 को आधा बीघा जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम कराई थी। इस जमीन के दाखिल खारिज में विक्रेता रामदास ने आपत्ति दर्ज करा दी। तहसीलदार न्यायालय में वाद दायर होने के बाद पिंकी ने मामले के निस्तारण को लेकर अधिकारियों से कई बार मांग की।

    10 दिन पहले मांगी थी रिश्वत

    आरोप है कि 10 दिन पहले तहसीलदार कार्यालय में प्राइवेट बाबू के ताैर पर काम कर रहे हरीसिंह व तहसीलदार के पेशकार विपिन राजपूत ने रिश्वत की मांग की थी। मामले में पिंकी के पति गोपाल मिश्रा ने बीते एक अक्टूबर को भ्रष्टाचार निवारण संगठन आगरा में लिखित शिकायत दी।

    शिकायत के बाद टीम ने निगरानी शुरू कर दी। शुक्रवार सुबह आगरा से भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम निरीक्षक संजय यादव के नेतृत्व में तहसील भाेगांव पहुंची। सुबह 11 बजे टीम ने यहां शिकायतकर्ता गोपाल मिश्रा को तहसीलदार न्यायालय में भेजा।

    बातचीत के दौरान प्राइवेट बाबू हरीसिंह ने दाखिल खारिज के नाम पर गोपाल मिश्रा से पांच हजार रुपये रिश्वत की मांग की। गोपाल ने जैसे ही हरीसिंह को पांच हजार रुपये की धनराशि दी, तभी आगरा एंटी करप्शन की टीम ने हरीसिंह को रंगे हाथों पकड़ लिया। टीम उन्हें अपने साथ विधिक कार्रवाई के लिए ले गई।

    ये भी पढ़ें - 

    खत्म होगा आठ साल का इंतजार, कान्हा की नगरी में बनने वाला है कुछ खास; 15 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा काम

    comedy show banner