मैनपुरी में अवैध रूप से बनाए जा रहे मदरसे पर चला प्रशासन का बुलडोजर, रातों-रात खड़ी कर दी गई थी बाउंड्रीवाल
मैनपुरी में मस्जिद के पास सरकारी जमीन पर मदरसा बनाने के लिए रातों-रात बाउंड्री खड़ी कर दी गई। ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और आरोप लगाया कि मदरसे की आड़ में मस्जिद विस्तार की योजना थी। प्रशासन ने नाप-जोख के बाद अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। मोहम्मद आफाक खां के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई।

जागरण संवाददाता, मैनपुरी। मस्जिद के पास सरकारी जमीन पर रातों-रात मदरसे की बाउंड्री खड़ी कर दी गई। सुबह हंगामा हुआ तो अधिकारी फोर्स के साथ पहुंचे। नाप-जोख के बाद निर्माण को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि मदरसे की आड़ में मस्जिद विस्तार की योजना थी। पुलिस ने निर्माण कराने वालों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई है। मस्जिद के पास ग्राम पंचायत की जमीन है।
आरोप है कि इस पर मुस्लिम समाज के लोगों ने कब्जा कर लिया। ग्रामीणों के विरोध पर भी कार्रवाई नहीं हुई। बुधवार सुबह ग्रामीण पहुंचे तो वहां बाउंड्री बना दी गई। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान राजवीर यादव पर मिलीभगत के आरोप लगाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी।
जमीन पर बनवाया जा रहा था मदरसा
उनका कहना था कि गांव के ही मोहम्मद आफाक, उसके भाई अशफाक और इश्तियाक ने साथ मिलकर रातों-रात बाउंड्री खड़ी करवा दी। इस जमीन पर मदरसा बनाया जा रहा है। एसडीएम सदर अभिषेक कुमार, सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। राजस्व टीम ने नापजोख की तो जमीन ग्राम पंचायत की निकली। इसके बाद बुलडोजर से निर्माण को ढहाते हुए कब्जा मुक्त करवा दिया।
एसडीएम ने बताया कि बिना अनुमति मदरसे का निर्माण कराया जा रहा था। सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मदरसे का निर्माण कराने वाले मोहम्मद आफाक खां के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई की गई है।
डीएम अंजनि कुमार सिंह ने बताया
टिंडौली में सरकारी जमीन पर कब्जा कर निर्माण कराया जा रहा था। ग्रामीणों की शिकायत पर जमीन की नापजोख कराने के बाद अवैध निर्माण पाया गया। बुलडोजर से अवैध निर्माण ध्वस्त कराकर जमीन कब्जा मुक्त कराई गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।