वार्षिकोत्सव में बच्चों ने सभी का मोहा मन
करहल : कस्बे के मदन मोहन पब्लिक स्कूल का बुधवार को छठवां वार्षिकोत्सव के मौके पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि सैफई के ब्लाक प्रमुख तेज प्रताप सिंह यादव द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद मंचीय कार्यक्रमों का शुभारंभ में छोटे बच्चों द्वारा छोटी सी आशा गीत पर भाव पूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया। तत्पश्चात इसी स्कूल की सीनियर छात्राओं द्वारा बाबुल प्यारे गीत पर सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात छात्राओं ने मोर बन के बरसाना में आओ रसिया गीत पर मयूर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति पर ताल से ताल मिला गीत पर भाव पूर्ण नृत्य देख सभी श्रोताओं ने तालियां बजाकर दाद दी। इस कार्यक्रम में डाकू का हृदय परिवर्तन नाटक का सफल मंचन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे सतीश समर्थ ने चुटकुले भी सुनाए। इस दौरान मुख्य अतिथि तेज प्रताप यादव ने इस स्कूल की प्रसंशा करते हुए कहा कि आज के दौर में शिक्षा का बाजारी करण हो गया है मगर इनके यहां पर शिक्षा को व्यवसाय न बनाकर मिशन के तौर पर काम किया जा रहा है। स्कूल के प्रधानाचार्य विक्रम प्रताप सिंह यादव तथा रविन्द्र प्रताप सिंह यादव, सुरेन्द्र सिंह यादव, उदय प्रताप यादव ने मुख्य अतिथि को शाल उड़ाकर 21 किलो की माला पहनाकर तथा अष्ठ धातु की सरस्वती की प्रतिमा भेंट की। अन्य में सपा के जिला अध्यक्ष खुमान सिंह वर्मा, विधायक आलोक शाक्य, जिला पंचायत अध्यक्ष आशु दिवाकर तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता करने वाले सुरेश पाण्डेय को भी शाल उड़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर सुभाष चंद यादव एमएलसी, सपा नेता डॉ. रामकुमार यादव, अरविंद प्रताप यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव, सेठ विजय यादव, इंजी. सुभाष यादव, राधेश्याम यादव प्रधानाचार्य, डॉ. करूणेश जौहरी, तुलसीराम यादव, बी.के. शर्मा पूर्व चेयरमैन, संजीव कुमार यादव चेयरमैन, चमन अहमद, रामजी यादव सभासद, चौ. अब्दुल नईम, मिठ्ठू लाल आनंद दिवाकर, इन्द्रपाल सिंह यादव, नदीम एडवोकेट, अनिल पाण्डेय, जय कुमार सविता, राजवीर यादव, डॉ. राजीव यादव, राम दत्त पारस आदि इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस स्कूल के 100 मेधावी विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कराया। अंत में स्कूल के संस्थापक मानिक चंद्र यादव पूर्व विधायक ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।