कोर्ट के आदेश पर वकील के साथ लूट की रिपोर्ट
मैनपुरी: करीब दो माह पूर्व वकील के साथ हुई लूट की रिपोर्ट कोर्ट के आदेश पर कोतवाली में नामजद दर्ज करायी गयी है।
नगर के पुरानी एलआइसी कार्यालय के निकट निवासी सौरभ यादव एडवोकेट ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि 17 जुलाई को वह कार द्वारा अपने एक साथी के साथ गल्ला मंडी गये थे। जहां उन्होंने अपनी कार खड़ी कर दी तभी मुन्ना लाल नगला दौलत और उसके दो साथियों ने कार में टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट और लूटपाट की और असलाह लहराते हुए फरार हो गये। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली में तहरीर दी तो पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी। इसके बाद उन्होंने न्यायालय के समक्ष आवेदन किया। न्यायालय के आदेश पर नामजद और उसके दो अज्ञात साथियों के विरुद्ध कोतवाली में अभियोग दर्ज कर लिया गया है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।