Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुशाग्र बुद्धि के बच्चों का भविष्य होता है उज्जवल

    By Edited By:
    Updated: Wed, 22 Aug 2012 06:11 PM (IST)

    मैनपुरी: श्री योग वेदांत सेवा समिति के तत्वावधान में नगर के स्टेशन रोड स्थित श्री कृष्णा मैरिज होम में चल रहे सत्संग कार्यक्रम के दूसरे दिन साध्वी पूजा बहन ने स्कूली बच्चों को बुद्धि के विकास के गुर सिखाते हुए कहा कि कुशाग्र बुद्धि के बच्चों का भविष्य सदैव उज्जवल होता है। वे अपने जीवन में सफलता की ऊंचाइयों को छूकर गुरुजनों और माता-पिता का मान बढ़ाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि स्मरण शक्ति बढ़ाने और बुद्धि विकास के लिए योग एवं प्राणायाम में ऐसी अनेक क्रियाएं हैं। जिनके करने से बचपन से ही बुद्धि का विकास शुरू हो जाता है। सत्संग में आये सेंट्रल एकेडमी, शारदा रेजीडेंशियल और मदर टैरेसा स्कूल के बच्चों को पूजा बहन ने आत्म विश्वास, स्मरण शक्ति और बुद्धि विकास के लिए कई गुर दिये।

    उन्होंने कहा कि योग क्रिया में भ्रामरी, प्राणायाम, टंक विदा, मेघावर्धक प्रयोग करने से 15 दिन के अंदर बच्चों की स्मरण शक्ति बढ़ जाती है। आध्यात्मिक शक्तियों को बढ़ाने के लिए शरीर में स्थित सात योगिक चक्रों के बारे में बताते हुए उन्होंने उनसे होने वाले लाभों एवं मंत्र द्वारा चक्रों को जाग्रत करने के मंत्र भी बताये।

    बच्चों में देश भक्ति, स्वाभिमान, आत्मविश्वास एवं आध्यात्मिक शक्तियों को जाग्रत करने के लिए आसन, प्राणायाम कर बच्चों को वज्रासन, सर्वांग आसन, पादपश्चिमोतान आसन, हलासन, ताडासन जैसी अनेक यौगिक मुद्राओं के बारे में जानकारी दी।

    इस अवसर पर नारायन कालरा, कृष्ण अवतार गुप्ता, सुभाष गुप्ता, संजीव गुप्ता, भरत गुप्ता, रामदास पाण्डेय, ब्रह्मानंद, अशोक दुबे, महेश भाई, रिंकू, श्याम सक्सेना, सुधीर, अनिल राठौर, संजू वर्मा, अर्जुन, प्रमोद यादव, जगदीश भाई मौजूद थे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर