Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर-घर में रावण बैठा इतने राम कहां से लाऊं

    By Edited By:
    Updated: Fri, 20 Apr 2012 07:11 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    मैनपुरी: श्रीदेवी मेला एवं ग्राम्य सुधार प्रदर्शनी पंडाल के कादम्बरी रंग मंच पर श्री सांई भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें श्री सांई राम भजन मंडल अलीगढ़ के कलाकारों द्वारा बाबा के भक्तों का गुणगान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सांई मंडल के संचालक अमित उपाध्याय ने गणेश वंदना मैं मनावा तेरा लाडला गणेश से किया। उसके बाद गायक कलाकार अमित ने जीवन में बिगड़े कार्य, सांई राम सांई राम कुछ ऐसा इंतजाम हो जाये, मन मयूरा मेला नाच रहा, तेरी माया का न पाया कोई पार आदि भजन गाकर पंडाल में उपस्थित सांई के भक्तों को झूमने को मजबूर कर दिया। गायक आर के सक्सेना बिज्जू ने जिंदगी में हजारों का मेला लगा फिर इंसान अकेला चला, बाबा सबका भला करेगा आदि भजन गाकर श्रोताओं की वाहवाही लूटी। मंडल के कलाकार संदीप नक्षत्र ने अब घर-घर में रावण बैठा इतने राम कहा से लाऊं आदि मनमोहक भजन प्रस्तुत कर पंडाल का धार्मिक वातावरण के रस में डुबो दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भजन संध्या के समापन पर सांई नाथ की आरती के साथ प्रसाद वितरित किया गया। इससे पूर्व कन्हैया लाल धूसिया के संयोजन में आयोजित भजन संध्या का शुभारंभ प्रभारी जिला अधिकारी सतीश कुमार एवं उनकी धर्मपत्‍‌नी निशा सिंघल ने किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर अखण्ड प्रताप सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा, समाजसेवी आनंद स्वरुप अग्रवाल आदि ने सांई बाबा का पूजन किया। कार्यक्रम में असिस्टेण्ट कमिश्नर वाणिज्य कर डा. वीरेन्द्र प्रकाश, अवधेश चतुर्वेदी, वाणिज्यकर अधिकारी अनिल कुमार, कार्यक्रम के सह संयोजक प्रशांत मिश्रा, सौरभ जैन, कार्यक्रम प्रभारी महेन्द्र पाल सिंह, डा. मनोज दीक्षित, कैलाश तिवारी, किशोर इटावी, मुज्जमिल मिर्जा, मनोज चतुर्वेदी, सिराज हुसैन, शम्भू, मनोज शाक्य, राकेश बाबू, लालू पचौरी, किरन तिवारी, डा. केएस भारद्वाज, सरदार जनक सिंह, नवल किशोर धूसिया, स्नेहलता सिंह, वीरु राठौर, पप्पू गुप्ता, अजय सागर, एस. साराभाई, अतुल तिवारी, संतोष भारद्वाज, विजय लक्ष्मी राजपूत, सुमित पांडेय, सुभाष मिश्रा, विशाल शर्मा आदि मौजूद रहे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर