अवैध रीफिलिंग सेंटर पर डीएसओ का छापा
...और पढ़ें

मैनपुरी, बेवर: नगर में चल रहे अवैध रिफलिंग सेंटर पर शुक्रवार को जिलापूर्ति अधिकारी ने छापामार कार्रवाई की। इस दौरान सेंटर से भरे तथा खाली गैस सिलेंडर, रिफलिंग मशीने तथा स्प्रिंग कांटा बरामद किया गया।
जिला पूर्ति अधिकारी पार्थ अच्युत को सूचना मिली कि नगर के जीटी रोड पर चौधरी फोटो स्टूडियों के सामने उमेश चन्द्र गुप्ता के मकान में अवैध गैस रिफलिंग सेंटर चल रहा है। सूचना पर जिला पूर्ति अधिकारी ने अपने अधीनस्थ सहयोगियों के साथ बताए गए स्थन पर छापा मारा। जहा पर दो रिफलिंग मशीनें, एक स्प्रिंग कांटा मशीन तथा 6 बड़े व्यवसायिक गैस सिलेंडर तथा दस रसोई गैस सिलेंडर भरे हुए, 6 सिलेंडर खाली बरामद किए गए। छापा की भनक लगते ही गैस एजेंसी संचालक श्यामलाल शर्मा भी मौके पर पहुंच गये।
जनता का आरोप है कि जरूरत मंद व्यक्ति को महीनों इंतजार कराने के बाद भी गैस नहीं मिलती। इस अवैध व्यापार के लिये बिना गैस एजेंसी संचालक के सहयोग से इतने सिलेंडर यहां कहां से आये। जिला पूर्ति अधिकारी ने खिलाड़ी गैस एजेंसी के कार्यालय और गोदाम का भी निरीक्षण किया, परंतु समाचार लिखे जाने तक अधिकृत रूप से आंकड़े प्राप्त नहीं हो सके। जिस कारण एफआईआर दर्ज नहीं कराई जा सकी है। जबकि मकान मालिक सुरेश चन्द्र गुप्ता का आरोप है कि हमारे चार परिवार अलग-अलग एक ही मकान में रहते हैं और अपनी किताबों पर गैस लाकर रखी है, परंतु व्यवसायिक सिलेंडर कहां से आए इसका उत्तर नहीं दे सके।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।