Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14 केंद्रों पर 1739 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने लगवाए टीके

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 13 Feb 2021 06:15 AM (IST)

    368 लोगों ने कोरोना वैक्सीनेशन से दूरी बना ली है। जिले का फीसद 83 रहा। ...और पढ़ें

    Hero Image
    14 केंद्रों पर 1739 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने लगवाए टीके

    जासं, मैनपुरी: शनिवार को जिले के 14 केंद्रों पर 1739 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। इस दौरान 368 वर्कर्स वैक्सीनेशन के लिए केंद्रों पर नहीं पहुंचे, उनका दोपहर तक इंतजार होता रहा। शाम तक जिले में 83 फीसद वैक्सीनेशन दर्ज किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को फ्रंटलाइन वर्कर्स को सुरक्षित करने के लिए सुबह नौ बजे से टीकाकरण शुरू हुआ। इस बार सीएचसी-पीएचसी के अलावा थाना, ब्लाक परिसर और नगर पंचायत कार्यालयों को भी अस्थायी वैक्सीनेशन केंद्र बनाया गया था। हर जगह चिकित्साधिकारियों को निगरानी की कमान सौंपी गई। सुबह सीएमओ डा. एके पांडेय, एसीएमओ डा. जीपी शुक्ला, राजीव राय के अलावा नोडल डा. आरपी सिंह, डा. पपेंद्र कुमार की देखरेख में कार्रवाई शुरू कराई गई। शाम पांच बजे तक पंजीकृत 2107 में से 1739 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने ही टीके लगवाए, जबकि 368 केंद्रों पर नहीं पहुंचे। एक नजर में केंद्र और वैक्सीनेशन

    केंद्र, लक्ष्य, वैक्सीनेशन, फीसद

    पीएचसी बरनाहल, 75, 57, 76

    नगर पंचायत बेवर, 117, 115, 98

    पुलिस थाना बेवर, 114, 128, 87

    बीडीओ कार्यालय बेवर, 147, 125, 85

    तहसील घिरोर, 121, 95, 79

    थाना एलाऊ, 126, 110, 87

    सीएचसी करहल, 139, 102, 73

    बीडीओ कार्यालय किशनी, 109, 106, 97

    तहसील कुरावली, 106, 94, 89

    नगर पंचायत कुरावली, 146, 100, 68

    पुलिस लाइन मैनपुरी, 364, 286,

    डीएम कार्यालय, 115, 97, 84

    बीडीओ कार्यालय मैनपुरी, 131, 98, 75

    सीएचसी सुल्तानगंज, 154, 132, 86

    पीएचसी सुल्तानगंज, 110, 94, 85

    यहां लगी कोवैक्सीन

    नगर पंचायत बेवर, पुलिस थाना बेवर, थाना एलाऊ, नगर पंचायत कुरावली, पुलिस लाइन में दो सत्रों में, डीएम कार्यालय और सीएचसी सुल्तानगंज में कोवैक्सीन लगाई गई।

    यहां लगी कोविशील्ड

    पीएचसी सुल्तानगंज, बीडीओ कार्यालय मैनपुरी, पुलिस लाइन में एक सत्र, कुरावली तहसील, बीडीओ कार्यालय किशनी, सीएचसी किशनी, घिरोर तहसील, बीडीओ कार्यालय बेवर और पीएचसी बरनाहल में कोविशील्ड लगाई गई।